सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ अंचल के गांव रीड़ी में एक भव्य किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस के कई प्रमुख नेता उपस्थित इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के एक दिवसीय दौरे पर श्रीडूंगरगढ आगमन रीड़ी पहुँचने से पूर्व डोटासरा के जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ सीमा में प्रवेश करते ही जगह-जगह स्वागत समारोह हुआ जो रीड़ी गांव तक अनवरत जारी रहा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर ने श्री डूंगरगढ़ से पहले बिग्गा गांव में स्वागत अभिनंदन किया। बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ परदेश सचिव साजिद सुलेमानी उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा,महासचिव रवि पुरोहित,मनोज किराडू,रविकांत वाल्मिकी,युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा सुभाष स्वामी,अभिजीत पंवार,प्रवक्ता अनिल सारडा,विजेंद्र बिदावत,हंसराज विश्नोई सहित कांग्रेस जन शामिल थे कितासर,सांतलेरा,बिग्गा श्रीडूंगरगढ घुमचक्कर धान मंडी,बाना सहित कई स्थानों पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। सातलेरा गांव में नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने डोटासरा का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया और डोटासरा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ गिरधारीलाल जाखड़, खुमाराम,भोमाराम,भुंवाल,बजरंगलाल,शिवनारायण भगवानाराम रामलाल रतनलाल गोपीराम रूपाराम आशाराम,केसरराम जाखड़,धूड़ाराम,श्रवण कुमार जाखड़,किशनलाल,पन्नाराम भुंवाल समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे। गांव रीड़ी में आयोजित किसान महासम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा को आयोजक रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने आये हुए सभी नेताओं और आमजन को धन्यवाद दिया। रिड़ी सरपंच गुड्डी देवी जाखड़ ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा को चांदी का ताज पहनाया। प्रदेशाध्यक्ष ने सरपंच का शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया।डोटासरा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला डोटासरा ने केंद्र सरकार को भी आडे हाथ लिया उन्होंने किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को आप सब की किसानों की ताकत से केंद्र सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा ओर अपने फैसले बदलने पड़े डोटासरा ने राज्य सरकार को पर्ची की सरकार बताते हुए इसे बदलने को कहा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा सरकार बने 9 महीने हो गए लेकिन काम एक भी नही हुआ। राजस्थान में सरकार का आलम ये है कि मुख्यमंत्री की मंत्री नही मान रहे, मंत्री की एमएलए नही मान रहे, एमएलए की जनता नही मान रही। आपदा राहत मंत्री मेले में पुंगी बजा रहे है। मुख्यमंत्री कोरिया जापान घूम रहे है। जनता की सुध लेने वाला कोई नही है। डोटासरा ने कहा कि मोदी ने किसान की आमदनी दुगुनी करने की बात कही थी लेकिन आजतक नही बढ़ी। किसानों की आंखों में खून के आंसू मोदी सरकार ने लाये है। नोटबन्दी की मार से गरीबो को नुकसान भी मोदी सरकार की वजह से हुआ। कांग्रेस की उपलब्धियां बताते हुए डोटासरा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम,शिक्षा का अधिकार रोजगार का अधिकार,सूचना का अधिकार,महंगाई राहत कैम्प कम्प्यूटर क्रांति कांग्रेस की देन है। भाजपा ने कुछ नही किया। किसान विरोधी पर्ची सरकार की पुंगी बजाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार क्या संभालेंगे संभल इनसे एक किरोड़ी ही नहीं रहा। डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि किरोड़ी को मैंने साडू बना लिया क्योंकि पर्ची वाले सीएम हमें नहीं चाहिए और किरोड़ी को भी नहीं चाहिए। डोटासरा ने कहा कि जिसके जिसके हरियाणा में सम्बन्ध है वे सभी कांग्रेस को जीताकर हरियाणा में बीजेपी का मोरिया बोलायेंगे। डोटासरा ने के एक स्टेट एक चुनाव का विरोध करते हुए इसे भाजपा का बेतुका फॉर्मूला बताया। डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार कोरोना की तरह है जिसने जनता को परेशान कर दिया है। डोटासरा ने सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि ये सम्मेलन केंद्र सरकार की आंख खोलने वाला सम्मेलन बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसान युवा एकजुट हो रहें है और राजस्थान में अब इनकी लूट खसोट नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार बनाई और ये सरकार नहीं बनकर सर्कस बन गया है।महिलाए सुरक्षित वातावरण चाहती है, किसान को पैदावार की कीमत चाहिए। इनसे पूछो तो कहेंगे एसआईटी बना दी। उन्होंने कहा कि क्या करें एसआईटी का जनता के काम करो काम। हजारों लोगों ने डोटासरा के भाषण पर खूब तालियां बजाई और उनकी बातों का समर्थन किया। उन्होंने आयोजक हेतराम जाखड़ द्वारा की गई व्यापक व्यवस्थाओं की सराहना की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने रीड़ी में आयोजित किसान सम्मेलन में मंच से ही स्थानीय नेताओं को जनता के बीच रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ये सम्मेलन टिकिट के लिए सम्मेलन नहीं है ये जनता के दुख दर्द में भागीदार बनने का सम्मेलन है। डोटासरा ने कहा कि टिकिट जनभावनाओं के अनुरूप दी जाएगी और जिसे भी मिले सब एकजुट होकर साथ होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि नेता सम्मेलनों का आयोजन करते रहें जिससे जनता का साथ मिले उनकी तकलीफे जान सकें। उन्होंने जनता के पसीने की एक एक बूंद की कीमत समझने की बात कही। डोटासरा ने जनता से एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता के सदैव साथ होने की बात कही।चुरू भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने हेतराम जाखड़ को कांग्रेस का भविष्य बताया। कस्वां ने कहा कि किसानों की मजबूती ने मुझे तीसरी बार दिल्ली पहुंचाया है। राहुल कस्वां ने कहा कि बिजली कटौती के कारण किसान बुरी हालत में है। किसान और किसानी को मजबूती प्रदान करने के लिए ढांचागत परिवर्तन करना पड़ेगा और सरकार से इसके लिये सड़क पर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। शिक्षा और खेल के मार्फ़त ही हम आगे बढ़ेंगे। राहुल कस्वां ने कहा कि लोकसभा में क्षेत्र में किसानों की आवाज़ उठाएंगे। युवाओं को संदेश देते हुए कस्वां ने कहा कि शिक्षा और खेल के मार्फ़त ही हम आगे बढ़ेंगे।पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाने साधे। गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ की जनता ने मुझे 9000 हजार वोटो से जिताया है। इस लोकसभा चुनाव में मुझे भाजपा प्रत्याशी से बढ़त देकर मुझे आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की हर समस्याओं के संघर्ष के लिए तैयार रहूंगा। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस जाट, दलित और मुसलमानों की पार्टी है। ये किसान हित में काम करती है। जनता का आशीर्वाद रहा अगली बार वर्तमान सांसद अर्जुनराम मेघवाल की जमानत जब्त करवायेंगे। इस किसान महासम्मेलन और खेल मैदान उद्घाटन समारोह में रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ कांग्रेस की नई युवा शक्ति बनकर उभरे है। आमजन में ये चर्चा जोरशोर से हो रही थी कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने व्यक्तिगत स्तर पर इतना शानदार एवं भव्य कार्यक्रम नही किया। आज की भीड़ ने जता दिया है कि आने वाले भविष्य में हेतराम जाखड़ कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के सिपलाहर होंगे। आज के किसान महासम्मेलन और खेल मैदान के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र और प्रदेश के कांग्रेसी नेता एक साथ मंचासीन रहे। रतनगढ़ विधायक फूसाराम गोदारा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, रेवंतराम पंवार, पीसीसी सचिव राजेन्द्र मुंड, दलित नेता राजेंद्र बापेऊ, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, विमल भाटी, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, पूनमचंद नैण, हरीराम बाना, पूर्व जिलाप्रमुख मेघाराम महिया, पूर्वप्रधान सुरजाराम भुंवाल, नरेंद्र बेनीवाल, सरपंच लुहारा सुजानगढ़, समदसर सरपंच प्रतिनिधि इमिलाल गोदारा सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।