• किशोरी के साथ दुष्कर्म, पीड़िता के पिता ने एसपी से की शिकायत, संडीला पुलिस पर मामला दबाने का आरोप।
हरदोई : सण्डीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में एक किशोरी के साथ बलात्कर के मामले में पीड़िता के पिता ने एसपी से शिकायत की है। आरोप है कि संडीला पुलिस आरोपित दुष्कर्मी को बचाने का प्रयास कर रही है।
शिकायती पत्र में पीड़िता के पिता ने बताया है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपने घर के आंगन में अपने 7 वर्षीय छोटे भाई के साथ लेटी थी। मकान के पीछे टिन लगी है। उसी के गांव का रहना वाला इकबाल रात्रि के करीब 3 बजे घर की टिन हटाकर घर मे घुस गया। किशोरी को पकड़कर उसके मुँह में उसी का दुपट्टा घुसेड़ दिया और असलहा दिखाकर घसीटते हुये अपने मकान को ले गया। पास में लेटा उसका भाई अर्जुन चिल्लाने लगा तो शोर सुनकर परिवार वाले जाग गए और पूछ-ताछ करने लगे। इकबाल अपने मकान की गैलरी में किशोरी से दुष्कर्म किया। जब उसके घर वाले दौड़ कर गए तो इकबाल युवती को छोड़कर धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पीड़िता के परिवार वालो ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि जब सुबह वह अपनी पुत्री को लेकर थाने पहुंचे तो वहाँ पुलिस ने रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात नही लिखी है और यहां तक की डॉक्टरी भी नही करायी और तो और पैर की डॉक्टरी करायी। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि चोट बाये पैर में लगी है और दाहिने पैर की डॉक्टरी करायी। पीड़ित परिवार ने यह भी कहा कि विपक्षी निहायती रुपये वाला है। पुलिस मुलजिम को थाने ले गयी है और लीपापोती करने में लगी है। पुलिस अपराधी को बचाने की कोशिश करने के लिए उसे थाने पर ही कई दिन से बैठा रखा है। घटना 7 सितंबर की है। एक सप्ताह होने के बावजूद पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है।