बीकापुर, अयोध्या : कोतवाली परिसर में शनिवार को तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आई। जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। राजस्व से संबंधित शिकायतों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राजेश पटेल, मोतीगंज पुलिस चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्रा के अलावा थाने के उप निरीक्षक और राजस्व कर्मी शामिल रहे।