सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.मारपीट कर पैर तोड़ा FIR में एक नामजद
मारपीट कर पैर तोडने का मामला खाजूवाला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 13 सितंबर की रात को चक 28 केवाईडी खाजूवाला की है। इस संबंध में 28 केवाईडी निवासी बलजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह ने 28 केवाईडी निवासी गुरमीत सिंह व संतनाम सिंह व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पिता हरबंस सिंह के साथ मारपीट की और पैर तोड़ दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं
2.बीकानेर में एक ही रात में चोरों ने चार पेट्रोल पम्प पर बोला धावा
चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि एक ही रात दो चोरो ने एक ही रात में चार पेट्रोल पम्पों पर धावा बोला। मिली जानकारी के अनुसार जिले के लूणकरनसर में एक ही रात में चार पेट्रोल पम्पों पर दो अज्ञात चोरो ने धावा बोला जिसमें लक्ष्मी पेट्रोल पम्प पर पहुंचे वहां से 41000 हजार रुपये चोरी की बाद में श्रीकेशरी चंद सारस्वत फ्यूल पर पहुंचे वहां से 6550 रुपये व एक मोटरसाइकिल पार की वहां से लगा पेट्रोल पम्प पर गये वहां से 70 हजार रुपये पार किये मीरा पेट्रोल पम्प पर पहुंचे तो वहां उनकी मुठभेड़ मालिक के बेटे राहुल साहरण से हो गई चोर उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये और पहले चोरी की मोटरसाइकिल वहीं पर छोडक़र भाग गये। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे उसमे दो युवक सामने आये जो चोरी की वारदात को अजांम दे रहे है।
3.चौखुंटी पुलिए पर थार-वैन की भिड़ंत, लगा जाम
शहर के नयानशहर इलाके में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूल वैन व थार गाड़ी की आमने सामने भिड़त हो गई जिसमें तीन बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। शहर के नयाशहर थाना इलाके में स्कूल वैन व थार गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन जने घायल हुए है। बताया जा रहा है कि चौखूंटी पुलिए के उपर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक स्कूली बच्चा व एक बच्ची घायल हुए है। जिनके हाथ-पांव में चोटें आई है। जबकि वैन चालक के सिर में चोट आई है। इन तीनों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी के बाद नयाशहर थाना पुलिस के एएसाआई जिले सिंह मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पुलिए पर लंबा जाम सा लग गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद हटवाया गया। पुलिस ने थार गाड़ी व वैन थाने भिजवाई है।
4.जानलेवा हमला कर फोड़ा व्यक्ति का सिर मुकदमा दर्ज।
यह घटना बीकानेर के सुदर्शना नगर की है। जहां 13 सितम्बर की रात को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया। इस सम्बंध में सुदर्शना नगर निवासी संध्या सिंह पत्नी परमेन्द्र ङ्क्षसह ने करण सरदार और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। याचक ने बताया कि, करण सरदार अपने साथियों के साथ मेरे पति से बेहूदगी करने लगा। इस दौरान उसने पति के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते पति के सर पर गंभीर चोटें आ गई। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.पुलिस ने जब्त तंबाकू व नशीले पदार्थों को जलाकर किया नष्ट
बीकानेर। जिला पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कि ये तंबाकू, नशीले पदार्थों को आज जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की निगरानी में इन्हें भट्टी में जलाकर नष्ट किया। एसपी ने बताया कि जिले भर में 327 मामलों में 14 हजार किलो डोडा, 12 हजार किलो अफील के पौधे, 38 किलो गांजा, 884 ग्राम स्मैक, 557 ग्राम एमडी, 55 ग्राम एमडीएमए तथा 62181 नशीली टेबलेटस को जलाया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, आईपीएस रमेश सहित जिलेभर के संबंधित थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे।
6.मकान किराये लेने के बहाने महिला से लूट
किराये के लिए मकान पूछने के बहाने घर में घुसकर महिला के कान में पहनी सोने की बाली झपटा मारकर छीनकर ले जाने के मामले में टाउन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात करीब दो महीने पहले जुलाई में हुई थी। इस संबंध में शुक्रवार को एक नामजद और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अगले ही दिन पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर छीनी गई बाली बरामद कर ली। पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि शुक्रवार को सीता देवी (55) पत्नी मक्खन सिंह बावरी निवासी वार्ड 21, बस स्टैंड के पीछे, पंजाबी मोहल्ला, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 17 जुलाई को दोपहर करीब 2.30 बजे वह घर पर थी। तब एक लड़का किराए का मकान खाली होने का पूछने के बहाने घर आया। उस वक्त घर पर उसके साथ किराएदार सुनीता भी थी। उस लड़के ने उसे घर पर अकेला समझकर कान पर झपटी मारी और एक कान की सोने की बाली खींचकर ले गया। वह शोर मचाती उससे पहले ही उस लड़के ने उसे धक्का मारा। इससे वह नीचे गिर गई। वह लड़का उसके कान की सोने की बाली लेकर भाग गया। उन्होंने आज तक अपने स्तर पर तलाश की तो पता चला कि वह लड़का कुलदीप उर्फ लड्डू निवासी रामसरा नारायण है। जबकि एक लड़का बाहर बाइक पर बैठा था। दोनों बाद में भाग गए। थाना प्रभारी कस्वां ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई को सौंपी थी। इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए शनिवार को कुलदीप उर्फ लड्डू पुत्र मलकीत सिंह निवासी रामसरा नारायण को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर छीनी गई बाली भी बरामद कर ली। वारदात में संलिप्त एक अन्य आरोपी के संबंध में कुलदीप उर्फ लड्डू से पूछताछ जारी है। कुलदीप के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
7.राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, खाटूश्यामजी जा रहे थे श्रद्धालु
राजस्थान के बूंदी जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र में एक भयावह हादसा हो गया। जहां तालाब गांव के निकट ओवरब्रिज के पास रविवार तड़के एक ट्रक की टक्कर से कार सवार आधा दर्जन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक, हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। सभी मृतकों को कार से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी नौ जने एक कार में सवार होकर खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। तभी बूंदी टनल से आधा किलोमीटर आगे सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 6 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोग काफी देर तक कार में फंसे रहे। बाद में राष्ट्री मार्ग प्राधिकरण संवेदक के कार्मिक एवं हिंडोली पुलिस दोनों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गए जिसकी तलाश जारी है।
8.बस में से बीकानेर के सर्राफा कारोबारी के जेवरात चोरी चाय पीकर लौटे तो पता चला
सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में बैग से 206 ग्राम सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। सर्राफा कारोबारी जब चाय पीने के बाद बस में गया तो उसे बैग की चेन खुली हुई मिली। साथ ही एक अन्य सवारी के हजारों रुपए गायब मिले। फिलहाल लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बीकानेर निवासी ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि बीकानेर में उनकी आभूषण की फर्म है। जो राजस्थान के जयपुर तथा बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य जगह आभूषण बनाकर तथा ऑर्डर पर आभूषण बनाकर देने का काम करते हैं। इसलिए वह अपने साथ बैग में लगभग 206 ग्राम सोने से निर्मित आभूषण लेकर निकले थे। यदि यह आभूषण जयपुर में नहीं बिकते तो वह उन्हें बेंगलुरु में बेचने जाते। सुबह 7:30 उनकी बस लक्ष्मणगढ़ इलाके में होटल जो लक्ष्मणगढ़ से पहले है वहां रुकी। ऐसे में वह भी चाय पीने के लिए उतर गए। 5 मिनट बाद जब वापस आए तो देखा कि सीट पर रख उनकी बैग की चेन खुली हुई है। तथा बैक के अंदर रखा सोने के आभूषणों का बॉक्स भी गायब है। ऐसे में उन्होंने शोर किया तो बस के ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य सांवरिया भी वहां आई। जिन्होंने अपना सामान चेक किया। तो पता चला कि एक अन्य सवारी के बैग से भी करीब 53 हजार रुपए गायब हैं। पुलिस को दी रिपोर्ट म बताया कि उन्होंने दो संदिग्ध लोगों को बस से उतरते हुए भी देखा था। फिलहाल अब लक्ष्मणगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
9.साड़ी से फंदा बनाकर 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। 20 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के लाली बाई बगेची के पीछे 14 सितम्बर की दोपहर को 2 बजे के आसपास की है। जहां पर 20 वर्षीय योगेश पुत्र श्याम सुंदर ने घर मे कमरे में छत पर लगे हुक से साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के माम विनोद शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
9.देर रात पीबीएम के ट्रॉमो सेंटर में पुलिस ने भांजी लाठियां
बीकानेर। कोटगेट थाना इलाक़े में शनिवार देररात को दो गुट आपस में झगड़ पड़े, जिससे आठ जने घायल हुए है जानकारी के अनुसार फड़बाजार के गैर सरियों के मोहल्ले में आज़म अली और शान मोहम्मद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में लाठियाँ लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। झगड़े में सात जने घायल होकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुँचे। यहाँ चिकित्सकों ने उनकी जाँच कर एक्सरे कराने के लिए भेजा। झगड़े में घायलों को पहुँचने के बाद दोनों पक्षों के लोग ट्रोमा सेंटर पहुँच गए। यहाँ एक्सरे रूम में एकबार फिर दोनों पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात-घुसे चले। मौजूदा पुलिस कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।
10.चोरों के हौसलें बुलंद, दिन दहाड़े खड़ी टैक्सी का गल्ला तोड़कर रुपये व मोबाइल पार कर ले गये
शहर में पिछले काफी लंबे समय छीना छपटी व चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। ताज़ा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र का है। परिवादी चौखूंटी निवासी कन्हैया लाल स्वामी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह टैक्सी चालक है और अपनी टैक्सी में सब्जी या अन्य सामान दुकानों गोदामो में सप्लाई करने का काम करता है। 10 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे टैक्सी में सामान पहुचाने जयनारायण व्यास कॉलोनी शिवबाड़ी रोड एचडीएफसी बैंक के सामने मुम्बई चाट मसाला पर गया था। वहां पर टैक्सी खड़ी कर अंदर दुकान में सामान देने गया। वापस आया तो देखा कि मेरी टैक्सी के गल्ले में रखा मोबाइल फ़ोन और उसने रखे 8000-10000 रुपये गायब थे। उक्त घटना का पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसमे तीन युवक मोटरसाइकल पर आते है और एक युवक टैक्सी के गल्ले से सामान निकालता दिखाई दे रहा है।