झांसी : जल विहार एवं गणेश विसर्जन के दृष्टिगत विधायक प्रतिनिधि (नगर) ने तालाब बांध बरूआ सागर का निरीक्षण किया एवम वहां की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद बरूआ सागर के अधिशाषी अधिकारी से की वार्ता।
झांसी : जल विहार एवं गणेश विसर्जन के दृष्टिगत विधायक प्रतिनिधि (नगर) ने तालाब बांध बरूआ सागर का निरीक्षण किया एवम वहां की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद बरूआ सागर के अधिशाषी अधिकारी से की वार्ता।
रिपोर्टर राहुल वर्मा की रिपोर्ट, झांसी उत्तर प्रदेश
बरूआ सागर (झांसी) : जल विहार एवं गणेश विसर्जन के दृष्टिगत विधायक प्रतिनिधि (नगर) ने तालाब बांध बरूआ सागर का निरीक्षण किया एवम वहां की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद बरूआ सागर के अधिशाषी अधिकारी से की वार्ता।
शनिवार को विधायक प्रतिनिधि (नगर) अमर सिंह कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सुरेंद्र पुरोहित मंडल महामंत्री,विजय दुबे देवरी वाले, परशुराम कुशवाहा, जय प्रकाश कुशवाहा के साथ जल विहार एवम गणेश प्रतिमा विसर्जन को दृष्टिगत तालाब बांध बरूआ सागर का निरीक्षण किया जहां पर सफाई उचित न होने पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी से की वार्ता जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने पालिका कर्मचारी की टीम को उक्त स्थल का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। जिस पर पालिका द्वारा सफाई कार्य करवाया गया।इस मौके पर पालिका कर्मचारी संदीप सिंह सेंगर, संजीव मुखरैया, आकाश पाल, विजय सफाई नायक को तालाब बांध पर उपस्तिथि रहे।