• डोल ग्यारस विमान मे सवार होकर निकाले श्री ठाकुर जी।
• श्रद्धालुओं ने द्वार द्वार पर की पूजा अर्चना।
बानपुर (ललितपुर) : कस्बा मे डोल ग्यारस का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । प्रातः काल से कस्बा के मन्दिरों मे भगवान ठाकुर जी का मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। शाम पांच बजे श्री बजरंगढ़ मंदिर,श्री महावीर मंदिर,श्री बिहारी जी ,मंदिर श्री मुरली मनोहर मंदिर, श्री उपादिया मंदिर मन्दिरों के विमानों मे सवार होकर ठाकुर जी मुख्य बाजार होते हुए श्री बजरंगढ़ मंदिर बगिया पहुंचे ।
जहां भगवान जी की विधि विधान मन्त्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना एवं महा आरती की गई।जय श्री राम जय राधे कृष्ण की जय कारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। उपरांत विमान में सवार होकर ठाकुर जी मुख्य बाजार से होते हुए निकले जहां पर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने द्वार पर विमान में सवार ठाकुर जी की पूजा अर्चना की,विमान अपने अपने मंदिरों पर पहुंचे । शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।क्षेत्राधिकार महरौनी अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष बानपुर सियाराम वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट