अयोध्या : सरकारी बंजर भूमि के साथ-साथ किसान की भी खतौनी जबरन चिन्हित कर प्रधान वाले लेखपाल की मिली भगत से जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवाने का कार्य चल रहा।
अयोध्या : सरकारी बंजर भूमि के साथ-साथ किसान की भी खतौनी जबरन चिन्हित कर प्रधान वाले लेखपाल की मिली भगत से जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवाने का कार्य चल रहा।
• सरकारी बंजर भूमि के साथ-साथ किसान की भी खतौनी जबरन चिन्हित कर प्रधान वाले लेखपाल की मिली भगत से जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवाने का कार्य चल रहा।
अयोध्या : अयोध्या जिला तहसील सोहावल ग्राम सभा कादीपुर पटखौली में बजर भूमि गाटा संख्या 17 क्षेत्रफल 0.6450 हे0 से सटा राकेश मिश्रा का खतौनी नंबर 18 क्षेत्रफल 101 का है सरकारी बजर भूमि कम होने पर प्रधान वह लेखपाल की मिली भगत से जबरन किसान राकेश मिश्रा के खतीनी में से 51 एयर भूमि लेकर घर-घर जल मिशन के द्वारा पानी की टंकी को बनवाने का निर्माण कार्य चल रहा है बजर भूमि के साथ- साथ किसान राकेश मिश्रा की भूमि को भी पानी की टंकी के लिए चिन्हित कर दिया गया राकेश मिश्रा का कहना है कि यह भूमि में 1/6 के हिस्सेदार हैं खतौनी में नाम माताफेर पुत्र भगौती प्रसाद गनेश दत्त पुत्र भगौती प्रसाद आदि लोगों के नाम खतौनी दर्ज है उसके बाद भी प्रधान व लेखपाल के द्वारा राकेश मिश्रा की भूमि को अवैध तरीके से कब्जा कर पाल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवायी जा रहे हैं जबकि इसकी कोई पैमाइश नहीं की गई है राकेश मिश्रा द्वारा सूचित करने पर भी प्रधान वह लेखपाल द्वारा सही पैमाइश खेत की नहीं की जा रही राकेश मिश्रा ने एस. डी. एम. तहसील सोहाबल को भी सूचना दी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है राकेश मिश्रा द्वारा सूचना देने पर भी न्याय नहीं मिल पा रहा है कहना है कि प्रशासन द्वारा उनकी कोई बात गंभीरता से नहीं ली जा रही है ना ही सही ढंग से पैमाइश की जा रही है सातीनी धारक का 5 एयर रकबा गाटा संख्या 18 में पूरा कराया जाए यह लेखपाल और प्रधान दोनों से दोबारा पैमाइश कर सही जगह चिन्हित किए जाने की माग कर रहे है।