• तहसील परिसर सवायजपुर में विधायक निधि योजना अन्तर्गत वर्ष 2024-2025 की लगभग 70 लाख से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास।
हरदोई : सांसद जयप्रकाश ने तहसील परिसर सवायजपुर में विधायक निधि योजना अन्तर्गत वर्ष 2024-2025 की लगभग 70 लाख से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की मौजूदगी में किया।सांसद जयप्रकाश ने क्षेत्रीय विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की कार्यशैली की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि विधायक रानू सिंह के कुशल नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर तेजी के साथ अग्रसर होता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
सांसद जयप्रकाश ने कहा कि उनसे जो भी बन पड़ेगा वह इस विधानसभा क्षेत्र के विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियांवन के लिए करेंगे ।क्षेत्रीय विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जब से मैं इस क्षेत्र का विधायक बना हूं तब से यही सोचता रहता हूं कि क्षेत्र में कैसे विकास कराया जाए ताकि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के लोगों को विकास की बुनियादी सेवाओं का लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि अल्प कार्यकाल में मैंने क्षेत्र का जितना विकास सुनिश्चित करा दिया है उतना पूर्ववर्ती किसी भी जन प्रतिनिधि ने नहीं कर पाया है।सांसद जयप्रकाश, विधायक रानू सिंह ने सवायजपुर में अधिवक्ताओं के बैठने हेतु सभागार का लोकार्पण कर बार अध्यक्ष राघवेन्द्र शुक्ला एवं समस्त अधिवक्ताओं को समर्पित भी किया।उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता वह बड़ी संख्या में प्रतिशत नागरिक भी मौजूद थे।