• विधायक ने अधिवक्ताओं को दी वातानुकूलित सभागार भवन की सौगात।
संवाद सूत्र सवायजपुर
हरदोई : सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने गुरुबार को सवायजपुर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए लगभग 25 लाख रुपये से निर्मित एक वातानुकूलित सभागार भवन की सौगात दी है।बार एसोसिएशन सवायजपुर के अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला द्वारा काफी समय से अधिवक्ताओं के बैठने के लिए एक सुरक्षित स्थान की मांग की जा रही थी।जिससे कि सभी अधिवक्ता एक साथ मिलकर वार्ता या मीटिंग कर सके।अभी तक मीटिंग के लिए तहसील में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के सभागारों में अनुमति लेकर मीटिंग का आयोजन किया जाता था।सभागार की मांग को दृष्टिगत रखते हुए सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व सांसद जयप्रकाश रावत ने अध्यक्ष राघवेंद्र शुक्ला को अधिवक्ताओं के लिए उनकी निधि से निर्मित एक सुंदर वातानुकूलित सभागार की चाबी सौंप दी। जिससे सभी अधिवक्ताओं में काफी प्रसन्नता दिखी।इसी के साथ विधायक ने अपनी निधि से निर्मित कई अन्य परियोजनाओं जैसे ग्राम सवायजपुर में 25 लाख रुपये से गोवर्धनी माता मंदिर के समीप बृद्धाश्रम व भरखनी के माननगला स्थित रामताल पर 10 लाख से बृद्धाश्रम का निर्माण कराया जाएगा।प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर व गिरधरपुर में साढ़े पांच पांच लाख रुपये की लागत से किचन शेड का निर्माण कराया जाएगा।इस सभागार के लोकार्पण समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रमुख संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी,विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, अमनप्रतप सिंह,राजन सिंह,राणाप्रताप सिंह हिमालय,संजय पांडेय, शोभित तोमर,उदयराज सिंह,रामजी मिश्रा,आलोक चौहान,पवन यादव,विनोद शर्मा,राजेश चौहान,धिराजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे