• बहु ने अपनी सास नंद के गहने नगदी चोरी करके, घर मे चोरी होने की उड़ा दी अफवाह, जांच में पकड़ी गई महिला भेजी गई जेल, गहने पैसा बरामद।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : बड्डूपुर थाना क्षेत्र के डेढ़ पसरी मजरे इंटौजा में हाल ही में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला का नाम पूनम देवी है, जो डेढ़ पसरी मजरे इंटौजा की निवासी है।
पुलिस ने पूनम देवी के कब्जे से चोरी के जेवरात और छह हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला ने अपनी ननद और सास के गहनों और नकद पैसे के लालच में आकर चुरा लिया था। उसने चोरी की अफवाह फैलाकर घर में चोरी होने की बात भी फैलाई थी।पुलिस ने पूनम देवी के कब्जे से चोरी के जेवरात और छह हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला ने अपनी ननद और सास के गहनों और नकद पैसे के लालच में आकर चुरा लिया था। उसने चोरी की अफवाह फैलाकर घर में चोरी होने की बात भी फैलाई थी।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, जहां चोरी की अफवाह फैलाकर अपराधी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस सभी बिन्दुओं पर कड़ाई से जांच कर रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।