अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी । वाराणसी के अंतर्गत थाना चौबेपुर अपराधियों की हौसले बुलंद बिरनाथीपुर गांव में बीती रात शारदा यादव नमक अधेड़ व्यक्ति की सिगरेट नहीं देने पर मार दी गोली मारकर हत्या कर वृद्ध को तड़पता छोड़ भागे बदमाश, मौत ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
वाराणसी। गांव बिरनाथीपुर में घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। नाराज लोगों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया। तब जाकर शव को कब्जे में लिया जा सका। वहीं, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पड़ताल कर रही है।
घटना के बाद घर पर बिलखते परिजन और मृतक चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव मे बीती रात लगभग डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों ने शारदा यादव (50) की गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बिरनाथीपुर पलकहां मार्ग के पास ही पान की दुुकान चलाता था। घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है। अज्ञात बाईक सवार दो बदमाश दुकानदार से सिगरेट मांगने लगे। मृतक दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो गया है। अब सुबह खुलेगी तो दे देंगे, अभी नहीं है। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने काफी विरोध किया। समझाने के बाद चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस इसके पहले फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वैज्ञानिक विधि से जांच-पड़ताल किया। फॉरेंसिक टीम ने मृतक के पास से बरामद सामानों को जांच के लिए लिया। डॉग स्क्वायड की भी टीम ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक शारदा यादव (50) पुत्र मुराहू यादव, घर पर रहकर खेती-बाड़ी के अलावा गांव में पान की दुकान खोलकर अपना गुजर-बसर कर रहा था। शारदा को एक बेटा और एक बेटी के अलावा पत्नी उषा देवी है। बेटी पूजा की शादी हो गई है। बेटा कन्हैया अपने ननिहाल नंदगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। घटना के बाद गांव वाले परिवार को ढांढस बधाते रहे। इस बाबत एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ एसओजी सहित अन्य टीमें गठित की गई हैं। इस दौरान डीसीपी वरुणा जोन टी. सरवन, थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा मौजूद रहे।