सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आगामी 15 सितंबर को श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के रिड़ी गांव में कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा ऐतिहासिक किसान महासम्मेलन होने जा रहा है। गांव रिड़ी में होने जा रहे इस कार्यक्रम के दौरान विशाल खेल मैदान सहित कई विकास कार्यों का उद्घाटन भी होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमान् गोविन्द सिंह डोटासरा प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजस्थान)अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान् राहुल कस्वां (सांसद चुरु)श्रीमान् गोविन्दराम मेघवाल (पूर्व केबीनेट मंत्री राजस्थान) सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस किसान महासम्मेलन में भाग लेंगे इसको लेकर लगातार तैयारी चल रही है। रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि युवा नेता हेतराम जाखड़ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है 15 सितम्बर को होने वाले खेल मैदान उद्घाटन व किसान महासम्मेलन के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर है। रीडी के खेल मैदान में इस आयोजन के लिए बड़ा डोम टेंट लगाया जा रहा है और लाखो लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। आयोजन के स्वागताध्यक्ष रीडी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने बताया कि मैदान में अलग अलग खेलो के ग्राउंड, ओपन जिम, आई लव रीडी सेल्फी प्वाइंट आदि पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुके है। वहीं मैदान को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। और गांव-गांव ढाणी-ढाणी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए युवाओं की टोलियां लगातार जनसंपर्क कर रही है। युवा नेता हेतराम जाखड़ से मिली जानकारी के अनुसार इसमें जिले के संगठन से जुड़े कई बड़े पदाधिकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- खेल मैदान में सज रहा है विशाल डोम।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-किसान महासम्मेलन में पहुँचने वाले ग्रामीणों के बैठने की लिए विशाल टेंट सज रहा
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- खेल मैदान में बनाया गया है I LOVE RIDI सेल्फी पॉइंट
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे है। बड़े बड़े होर्डिंग्स बोर्ड
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-जगह जगह मुख्य मार्गो पर लगाए जा रहे है। होर्डिंग बोर्ड
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- मैदान में अलग अलग खेलो के ग्राउंड, ओपन जिम आदि लगाए गए।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-गांव गांव पहुंच रहें कार्यकर्ता कर रहें किसानों से महासम्मेलन में पहुँचने का आह्वान।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर महासम्मेलन में सहभागिता के लिये निमंत्रण देते कार्यकर्ता
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक किया जा रहा है संपर्क