हरदोई : गन्ना समिति रूपापुर में सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• गन्ना समिति रूपापुर में सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न।
संवाद सूत्र रूपापुर
उत्तर प्रदेश गन्ना सहकारी समिति रूपापुर में शुक्रवार को सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य रूप से चैयरमेन गन्ना संघ उत्तर प्रदेश धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी ने बैठक में आये हुए सभी डेलीगेट्स व समिति के अधिकारियों के समक्ष सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पास किये ।जिसमे गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार किया। और आगामी 23-24 में चीनी मिलों को गन्ना देने के लिए सुरक्षण प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में चेयरमेन गन्ना संघ सेनानी ने बताया कि गन्ना समितियां हमेशा से गन्ना किसानों के हितों में कार्य करती रही हैं। किसानों को सुगमता से अपने गन्ना मूल्यों का भुगतान चीनी मिलों द्वारा दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है।इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक सुभाष चन्द्र सुमन,गन्ना काउंसिल परिषद से जितेंद्र यादव,जीएम केन ललित सैनी,गन्ना प्रवन्धक लोनी गौरव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।