मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन द्वारा शिक्षको को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग
धनंजय जोशी
पांढुरना
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन जिला pandhurna के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर इगले सचिव रामगोपाल भोयर, ओंकार साहू तहसील अध्यक्ष नादनवाडी iसंजय ड़ाबरे शंकर मसराम ने जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय श्री संजय पूनहार. से भेट कर शासन की मंशा अनुसार सभी शिक्षकों को BLO कार्य से मुक्त करने ज्ञापन सौपा ताकी शिक्षक जिस स्कूल में पदस्थ है l वहॉं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सके l
Pandhurna विकासखंड में लगभग सभी प्राथमिक शालाओं में दो शिक्षक पदस्थ है l कहीं कहीं तो एक ही शिक्षक पदस्थ है l शिक्षा व्यवस्था उच्च पद प्रभार और अतिशेष के कारण वैसे ही चरमरा रहीं हैं l शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है l जिसमें शाला को क्रियाशील रखना है l परन्तु बहोत सारे शिक्षकों को BLO बना दिया गया है l जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रहीं हैं l अतः मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन pandhurna के सभी शिक्षकों को BLO के कार्य से मुक्त करने की मांग कर्ता है l