सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.देर रात ट्रक और कार में टक्कर टला बड़ा हादसा कार सवार सुरक्षित
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।आये दिन हादसे हो रहे है। देर रात क्षेत्र के गांव धर्मास के पास एक ट्रक व अल्टो कार में आमने सामने से की टक्कर हो गई। कार सवार सुजानगढ़ जा रहा था और वहीं ट्रक बीदासर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था। गनीमत रही कार के एयर बैग खुल गए जिससे कार सवार सुरक्षित बच सका। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
2.आज तेजा दशमी पर कस्बे सहित अंचल में तेजा मंदिर में होगा भव्य मेला एंव जागरण।
कस्बे के बीदासर रोड पर स्थित वीर तेजा जी मंदिर में आज तेजा दशमी के अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं का मेला भरेगा तथा रात्रिकालीन विशाल भव्य जागरण का आयोजन होगा। श्रीडूंगरगढ़ सहित आस पास के गांवो से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण दर्शन करने पहुंचेगे वहीं मंदिर समिति के सदस्य जागरण की तैयारियों में जुटे है। अनेक भजन कलाकार अपने भजनों प्रस्तुतियां देंगे। वहीं ग्रामीण अंचल में स्थित अनेक तेजा मंदिरों में आज रौनक रहेगी जहां श्रद्धालु दर्शन कर बाबा से मन्नतें मांगेंगे।
3.नशे की गोलियां खिलाकर पड़ोसी ने विवाहिता का दो साल तक किया देहशोषण मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके पड़ोसी द्वारा नशे की दवा खिलाकर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दो साल तक उसे प्रताड़ित कर देह शोषण करने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ अलग रहती है। उसका पति मजदूरी करने बाहर जाता है। और पड़ोसी आरोपी उस पर गलत नजर रखता है। जिसका कई बार उसने ओलमा उसे दिया और उसे अपने घर आने से मना कर दिया। 25 अगस्त को आरोपी रात को 10 बजे उसके घर में घुसकर उससे जबरदस्ती दुष्कर्म किया परिवादिया के शोर मचाने पर उसका पति व एक अन्य जना जो घर में ही सो रहे थे। परिवादिया का शोर सुनकर वे भाग कर आए तो आरोपी भाग गया। पति के पूछे जाने पर पीड़िता ने उसे बताया कि 2021 में आरोपी ने अपनी पत्नी के हाथ प्रसाद भेजा जिसमें नशे की गोलियां मिलाई हुई थी। परिवादिया ने प्रसाद खा लिया जिससे वह नशे में गहरी नींद में सो गई। आरोपी रात को घर में घुसा और उसके सारे कपड़े उतारकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए व उसके साथ दुष्कर्म किया। परिवादिया को जब होश आया तो उसने आरोपी को इसका ओलमा दिया तो किसी को बताने पर अश्लील फोटो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि इज्जत के बचाने की वजह से वह चुप रही। आरोपी उसकी पति की गैर मौजूदगी में उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर दो साल से देह शोषण कर रहा था। कई बार उसने फोटो डीलिट करने की गुहार लगाई पर आरोपी नहीं माना। जब वह देह शोषण के लिए मना करती तो आरोपी उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर उसे बदनाम करने की धमकियां देने लगता। दोनों पक्षों में राजीनामा की बात चली परंतु 2 सितंबर को आरोपी ने राजीनामा करने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दे दी