सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
इन दिनों डेढ़ साल की उम्र में भी बच्चे जमकर मोबाइल चलाते हैं। इस उम्र के बच्चे फोन पर कविताएं सुनना पसंद करते हैं।वहीं कुछ बच्चे रिल्स तक देखते हैं। अगर बच्चे पूरे दिन में कुछ समय के लिए ऐसा करते हैं तो नॉर्मल है, लेकिन अगर धीरे-धीरे उन्हें मोबाइल देखने की लत लग रही है तो आपको कुछ तरीके अपनाने की जरूरत है। अगर बच्चे को मोबाइल फोन की लत लग जाती है तो इससे उनकी फिजिकल और मेंटल ग्रोथ पर बुरा असर होता है। ऐसे में यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं बच्चे को फोन देखने की लत छुड़ाने में।
मोबाइल की लत छुड़ाने के तरीके
1.समझाना है बेहतर
बच्चे को मोबाइल फोन देखने से रोकना चाहते हैं तो सबसे अच्छा है कि आप उसे समझाएं। ध्यान रखें जब वह फोन देख रहा हो तब समझाने से वह चिढ़चिढ़े हो सकते हैं। कोशिश करें कि उन्हें साइड में बिठाएं और फिर मोबाइल फोन को लेकर समझाएं।
2.खुद पर करें काम बच्चें
ज्यादातर समय अपने पेरेंट्स के साथ बिताते हैं। ऐसे में वह अच्छी और बुरी आदतें अपने माता-पिता से ही सीखते हैं। अगर आप बच्चे के सामने मोबाइल फोन चलाते हैं तो वह भी इसे देखने की जिद्द कर सकता है। ऐसे में बच्चों को मोबाइल फोन से दूर करने के लिए आपको भी इससे दूरी बनानी होगी।
3.बिजी रखें
बच्चों को मोबाइल से दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें बिजी रखें। जब वह बिजी रहेंगे तो उन्हें मोबाइल चलाने का समय कम ही मिलेगा।
4.फैसले पर टिकें
कई बच्चे खाना खाते समय मोबाइल देखने की जिद्द करते हैं, ऐसे में पेरेंट्स भी उन्हें मोबाइल फोन दे देते हैं ताकी वह अच्छे से खाना खा लें।लेकिन आप ऐसा ना करें। कोशिश करें की आप छोटे में ही बच्चों को ऐसी आदत ना लगाएं।