सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*===========================*
*माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का निधन, 72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस,5 दशकों तक रहे वामपंथी राजनीति की धुरी*
*1* ‘INDI गठबंधन में A फॉर अपराध, अपिजमेंट और ऐरगन्स’, संबित पात्रा ने राहुल गांधी संग TMC को भी लपेटा
*2* इंदौर में आर्मी अफसरों से मारपीट, दोस्त से गैंगरेप, बंधक बनाकर 10 लाख मांगे, लड़की को झाड़ियों में ले गए; 6 आरोपी थे, 2 गिरफ्तार
*3* मध्यप्रदेश में ‘दो जवानों संग हिंसा, महिला साथी संग रेप’, लिखकर राहुल गांधी ने पूछा- कब तक आंख चुराएंगे
*4* ‘सेना भी सुरक्षित नहीं, आम जनता का क्या होगा’ Mhow सामूहिक दुष्कर्म मामले पर फूटा प्रियंका का गुस्सा
*5* 100 दिन के एजेंडे का जोर-शोर से ढिंढोरा पीटा था, मगर अब…’,उनकी गठबंधन सरकार के 95 दिनों में देश उनकी निष्क्रियता के भयानक परिणाम भुगत रहा है। पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का कटाक्ष
*6* जम्मू-कश्मीर-‘पिछले 5 साल में नहीं हुए हैं काम तो दे दूंगा इस्तीफा’, राहुल के राजा वाले बयान पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का चैलेंज
*7* केजरीवाल को मिलेगी जमानत या जेल रहेगी बरकरार, कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
*8* ‘धारा 370 हटने के बाद बहुत कुछ बदला, अब पहले वाला डर नहीं’, कश्मीरी पंडितों ने बताई मन की बात
*9* पश्चिम बंगाल में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को आज पूरा एक महीना बीत गया है। मगर, राज्य सरकार, पुलिस और सीबीआई के हाथ अभी भी खाली है। इससे देशभर में नाराजगी है। वहीं राज्य में हंगामा जारी है। जूनियर डॉक्टर लगातार आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्वास्थ्य भवन में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वह दिन-रात कुछ भी नहीं देख रहे हैं
*10* कर्नाटक के मांड्या में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में बहस, हिंसा और आगजनी; अब तक 46 गिरफ्तार
*11* अगस्त में रिटेल महंगाई 3.5% रहने का अनुमान, शाम 05.30 बजे जारी होंगे आंकड़े, जुलाई में ये 59 महीने के निचले स्तर पर थी
*12* सेंसेक्स 83,116 और निफ्टी 25,433 के रिकॉर्ड हाई पर, 1,439 अंक चढ़कर 82,962 के स्तर पर बंद हुआ, मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े
*13* देश का मानसून ट्रैकर: एमपी के 6 जिलों में बाढ़, दतिया में किले की दीवार गिरने से 7 की मौत; UP-MP, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी
*=============================*