सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
रक्तदान को महादान कहा जाता है। यह एक ऐसा दान है जो न सिर्फ अपनों की बल्कि उनका भी जीवन बचाता है जिनसे खून का कोई रिश्ता नहीं होता। इस दान में अब आधी आबादी भी अपनी पूरी भागीदारी निभाने के लिए आगे आ रही है। जहां बीमार व लाचार की सेवा पुण्य का कार्य है इसमें रक्तदान सबसे बढ़कर है। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। आप भी दीजिये एक मौका अपने खून को, किसी की रगों में बहने का… ये मौका कस्बे की सामाजिक संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर सहयोगी संस्था ईमाम हुसैन फ़िक्र ए मिल्लत सोसायटी के साथ मिलकर द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर आगामी 14 सितंबर को आयोजन होगा।
शिविर का स्थान
स्टैशन रोड़ स्थित जामा मस्जिद ग्राउंड
शिविर का समय
प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक
अग्रीम रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है।
रोशन अली:- 9680609534
आमिर खान:- 7340207969
मो. आरिफ चोपदार:- 9413361837
आरिफ चुनगर:- 8233901148
बता देंवे की सामाजिक संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट ने इससे पहले एक रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन कर चुकी है। तथा ये संस्था अभी क्षेत्र में अभी निःशुल्क सड़क दुर्घटनाओं एंव हर प्रकार की आपातकालीन स्थिति में अपनी सेवाए दे रही है।