सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.साइड में खड़ी बाइक को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल, पिता ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
क्षेत्र के गांव दुसारणा पीपासरिया निवासी रामचंद्र पुत्र वीरूराम जाट ने पुलिस को बताया कि 4 सितंबर को उसका 30 वर्षीय पुत्र कोजाराम गांव हेमेरा से शेरूणा आ रहा था। शेरुणा कुछ किलोमीटर पहले बरसात आने की वजह से कोजाराम बाइक रोककर सड़क के साईड में खड़ा हो गया। तभी शेरूणा की तरफ से एक तेज पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल युवक का पीबीएम में ईलाज चल रहा है वह आईसीयू में भर्ती है। पिता ने बुधवार को पिकअप चालक के खिलाफ
मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एएसआई चैनदान को सौंप दी गई है।
2.दहेज के लिए उजड़ा एक ओर घर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को निकाला घर से पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज।
क्षेत्र के गांव लाछड़सर में एक विवाहिता को उसके पति और ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर दहेज के लिए घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। गांव आड़सर निवासी मालाराम जाट की पुत्री किरण देवी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह हरिशंकर पुत्र श्रवणकुमार जाट निवासी लाछड़सर के साथ 20 अप्रैल 2018 को हुआ था। विवाह के समय उसके पिता ने घरेलू सामान सहित हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था। लेकिन विवाह के बाद से ही पति हरिशंकर,ससुर श्रवणकुमार,देवर सांवरमल,सास सुंदरदेवी और काका ससुर गणपतराम जाट ने कम दहेज का ताना देते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा परिवादी से एक मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये की नगद की मांग की थी जो पूरी न होने पर उसे ताने दिए। इसके साथ ही उसके पति ने अन्य महिलाओं से अवैध संबंध रखकर उसे मानसिक रूप से परेशान किया। पीड़िता का कहना है कि उसका पति ट्रक और कार की ड्राइविंग करता है और उसे ‘काली और कुरूप’ कहकर अपमानित करता था। इन सब यातनाओं के बाद आखिरकार ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई इंद्रलाल को सौप दी है।
3.श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने किया ग्राम राजेड्डू में प्याऊ का उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ ग्राम राजेडू में आज पूर्व विधायक मंगलराम गोदारा ने रामदेव जी मंदिर में प्याऊ का उद्घाटन किया। इस प्याऊ का निर्माण स्व श्री किस्तुराम पुत्र स्व श्री कुंभाराम सऊ की पुण्य स्मृति में उनकी माता माली देवी वह भाई हीरालाल लिक्ष्मनाराम, मामराज,रूपाराम,खेताराम सुपुत्र भूराराम रामप्रताप निवासी गिरवरसर द्वारा करवाया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि बीरबलराम ओर ग्रामवासी मौजूद रहे।