कवि सम्मेलन एक अक्तूबर और ऑल इण्डिया मुशायरा तीन अक्तूबर को, शेष कार्यक्रम के लिए लिस्ट देखे।
-पूर्वांचल, पर्वतीय संस्कृति व पंजाबी नाइट, दंगल व एक शाम संविधान निर्माता के नाम भी होगा कार्यक्रम
-महापौर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथियां व संयोजकों की सूची की जारी
सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा ऐतिहासिक मेला गुंघाल में नगर निगम द्वारा आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तिथि निर्धारित करते हुए संयोजकों की भी घोषणा कर दी गयी है। 13 सितम्बर को जनमंच में आयोजित छड़ी पूजन से शुरु होकर पांच अक्तूबर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला रहेगी। छड़ी पूजन सहित 20 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सभी कार्यक्रमों के लिए पार्षदों को संयोजक बनाया गया है। आल इण्डिया मुशायरे के अलावा सभी कार्यक्रम जनमंच में आयोजित किये जायेंगे। आल इण्डिया मुशायरा इस्लामिया ब्वायज इण्टर कॉलेज में सम्पन्न होगा।
महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा जारी की गयी कार्यक्रमों व संयोजकों की सूची के अनुसार 13 सितम्बर को आयोजित छड़ी पूजन की संयोजक पार्षद श्रीमती बरखा कल्याण होंगी। छड़ी पूजन से शुरु होकर महाड़ी मेला (छड़ी मेला) 15 सितम्बर तक चलेगा। 16 सितम्बर को मेला गुघाल का शुभारंभ होगा। उसके बाद 17 सितम्बर से जनमंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरु हो जायेगी।
17 सितम्बर को मैजिक शो कार्यक्रम, संयोजक पार्षद अनुज जैन, 18 सितम्बर को स्थानीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम, संयोजक पार्षद सुभाष चंद, 19 सितम्बर को लोक संगीत/लोक नृत्य, कार्यक्रम, संयोजक पार्षद राजीव अन्नू, 20 सितम्बर को एक शाम संविधान निर्माता के नाम, संयोजक पार्षद राजू सिंह, 21 सितम्बर को पर्वतीय संस्कृति कार्यक्रम, संयोजक पार्षद सुधीर पंवार, 22 सितम्बर को पूर्वांचल कार्यक्रम, संयोजक पार्षद राजकुमार शर्मा, 23 सितम्बर को कव्वाली कार्यक्रम, संयोजक पार्षद मौ. आसिफ, 24 सितम्बर को रंगारंग कार्यक्रम, संयोजक पार्षद सोपिन पाल, 25 सितम्बर को पंजाबी नाईट कार्यक्रम, संयोजक पार्षद श्रीमती नूतन तोमर, 26 सितम्बर को श्री कृष्ण रासलीला कार्यक्रम, संयोजक पार्षद श्रीमती प्रियंका, 27 सितम्बर को दंगल कार्यक्रम, संयोजक पार्षद अहमद मलिक, 28 सितम्बर को हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम, संयोजक पार्षद अमित मित्तल, 29 सितम्बर को मेरा सहारनपुर मेरा गौरव कार्यक्रम, संयोजक पार्षद संजय सैनी, 30 सितम्बर को स्थानीय मुशायरा कार्यक्रम, संयोजक पार्षद श्रीमती सईमा इजहार व रेशमा रुबी, 01 अक्तूबर को कवि सम्मेलन, संयोजक पार्षद अनिल गर्ग, 02 अक्तूबर को शरीर सौष्ठव कार्यक्रम, संयोजक पार्षद गौरव कपिल, 03 अक्तूबर को आल इण्डिया मुशायरा, संयोजक पार्षद फजलुर्रहमान, 04 अक्तूबर को बॉलीवुड नाईट कार्यक्रम, संयोजक पार्षद श्रीमती शबाना प्रवीन तथा 05 अक्तूबर को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम होगा, जिसके संयोजक पार्षद नीरज शर्मा होंगे।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मेला गुघाल परस्पर सौहार्द और सभी संस्कृतियों का साझा व अनेकता में एकता का प्रतीक मेला है। इसी भाव को ध्यान में रखकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला बनायी गयी है और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गो व दलों के पार्षदों को कार्यक्रमों का संयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का मेला गत वर्षो की अपेक्षा और अधिक भव्य, सुंदर व आकर्षक होगा।