सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन लोगों की मौत
टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में दबे शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। घटना बुधवार सुबह 11 बजे सीकर जिले के दांतारामगढ़ के राजनपुरा गांव की है। तीनों शव दांतारामगढ़ सीएचसी में रखवाए गए हैं। डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर ने के अनुसार मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। मामले में रिपोर्ट मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार राजनपुरा गांव के रहने वाले किशन सिंह (40) भतीजे राहुल (16) और विक्की उर्फ विकास (15) की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है। गांव में ईश्वर बुरडक के खेत में बने मकान में होद (पानी का टैंक) बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। खुदाई किशन सिंह और उसका बड़ा भाई राम सिंह कर रहे थे। किशन अंदर 20 फीट की गहराई में मिट्टी खोद रहा था वहीं राम सिंह मिट्टी को बाहर निकालने का काम कर रहा था। इसी दौरान मिट्टी का कटाव हो गया और किशन अंदर दब गया। इसी दौरान राम सिंह के बेटे राहुल और विक्की दोनों मदद के लिए दौड़े और मिट्टी को हटाने में पिता की मदद करने लगे। इसी दौरान दोनों भाइयों की तरफ से मिट्टी का कटाव हो गया और दोनों गड्ढे में फंस गए। तीनों के मिट्टी में दबने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद करीब 45 मिनट तक जेसीबी की सहायता से तीनों को बाहर निकलने का प्रयास किया गया। करीब 11:45 तक तीनों के शव को बाहर निकाला उसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
2.रसद विभाग ने जब्त किए 15 घरेलू गैस सिलेंडर
रसद विभाग द्वारा बुधवार को पवनपुरी क्षेत्र में अवैध सिलेंडर रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार एवं प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने पवनपुरी में शनि मंदिर के पास इकबाल अली पुत्र अनवर अली द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने पर कार्रवाई की। कार्रवाई में 15 घरेलू गैस सिलेंडर एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। इसके अतिरिक्त घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस अवैध रूप से भरी जा रही थी। इस पर संबंधित के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (वितरण व आपूर्ति विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई सामग्री को पटेल नगर स्थित माँ दुर्गा इंडेन गैस में सुरक्षित भंडारण करवाया गया है।
3.स्वास्थ्य विभाग की मिलावट के खिलाफ कार्रवाई 4 हजार लीटर घी सीज
स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय दल तथा बीकानेर ख सुरक्षा दल ने बीकानेर बड़ी कार्रवाई करते हुए कमला कॉलोनी में विश्वा ब्रांड के 4 हजार लीटर संदिग्ध घी को सीज किया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान तथा संयुक्त निदेशक डॉ एसएन धौलपुरिया के निर्देश पर हुई औचक कार्रवाई में सीएमएचओ बीकानेर डॉ राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 3 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। डॉ गुप्ता ने बताया कि फड़ बाजार में जगदंबा स्टोर नाम से संचालित दुकान के चौखुंटी पुलिया के पास कमला कॉलोनी की गली नंबर 14 में स्थित गोदाम पर यह सीजर की कार्रवाई की गई है। जयपुर से आए केंद्रीय दल में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, अमित शर्मा व देवेंद्र राणावत और जिला खाद्य सुरक्षा दल के एफएसओ भानु प्रताप सिंह गहलोत व श्रवण कुमार वर्मा द्वारा रात तक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण दल को फड़ बाजार स्थित जगदंबा स्टोर पर बहुत सस्ते दाम पर देसी घी मिलने पर संदेह हुआ और व्यापारी को लेकर कमला कॉलोनी स्थित उसके गोदाम का निरीक्षण किया गया। यहां विश्वा ब्रांड का घी 1 लीटर, 5 लीटर, 15 लीटर, 800 मिली जैसे विभिन्न आकार के पैकिंग में मिला जिसे मौके पर ही सीज कर दिया गया। लिए गए विभिन्न बैच के 3 नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जांच हेतु भिजवाया जाएगा, जिसके परिणाम के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। तब तक उक्त घी का विक्रय नहीं किया जा सकेगा।
4.बाइक सवार युवक को इशारा कर रोका, मारपीट कर बाइक छीन ले गए
महाजन से घेसूरा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक का रास्ता रोककर मारपीट कर बाइक छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। घेसूरा निवासी कन्हैयालाल छींपा ने बताया कि बुधवार रात को 8.30 बजे वह अपनी बाइक से महाजन से गांव जा रहा था। महाजन से निकलने के बाद रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हाथ का इशारा कर रुकने का आग्रह किया। वह सवार रुका तो उन्होंने लाठी से उसके साथ मारपीट की। बाइक लेकर फरार हो गए। उसने अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस देर रात तक बाइक लुटरों की तलाश में जुटी रही। इस संबंध में खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ। वहीं पीड़ित युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया।
5.रुपए भी ले लिये और भी नहीं दी, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज।
धोखाधड़ी करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला आरकेसी बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोखा रोड के डायरेक्टर श्रीराम सियाग ने संतोष सिंह राजपुरोहित,सुनील राजपुरोहित,विष्ण व व्यावर निवासी साहिल शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने आठ लाख रुपए सुनिल कुमार राजपुरोहित के खाते में दिनांक 09 नवंबर 2023 को आरकेसी बिल्डकॉन इंडिया प्रा.लि. के खाते से कर दिये। उसके बाद समय बीत जाने पर भी उसे गाड़ी उपलब्ध नहीं करवायी। उसके बाद सुनिल कुमार राजपुरोहित द्वारा एक मार्च 2024 को 90 हजार रुपए व 28 मार्च 2024 को एक लाख 50 हजार रुपए, कुल मिलाकर दो लाख 40 हजार रुपए वापस खाते में कर दिये, परंतु बाकि पांच लाख 60 हजार रुपए उसके द्वारा बार-बार मांगने पर भी नहीं दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6.रात को घर में घुसे, मारपीट कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की, मोबाइल छीन ले गए
रात को घर में घुसकर मारपीट व गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करना व मोबाइल छीन ले जाने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला चांडासर निवासी दीनदयाल पुत्र पूनमचंद मेघवाल ने रामपुरा बस्ती गली नंबर 06 निवासी नरेश कुमार, सालासर निवासी शंकरलाल पुत्र श्रीराम, सुनील पुत्र श्रीराम, अनील पुत्र श्रीराम, दमाराम पुत्र गंगाराम, नाईयों की बस्ती निवासी सुनील पुत्र अमराराम व दीनदयाल के खिलाफ दर्ज करवाया है। घटना 10 सितंबर को चांडासर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी रात के समय में उसके घर में घुसे और मारपीट की। सरियों व लाठी से वार कर गाड़ी के शीशे तोड़े और मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.जहरीला पदार्थ चढ़ने से दो लोगों की मौत
जहरीला पदार्थ चढने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटनाएं लूणकरणसर और कालु क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में मृतक के भाई कालुराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई सुलतानाराम खेत में स्प्रे कर रहा था। इस दौरान जहरीला स्प्रे उसे चढ़ गया। जिसके चलते इलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गयी। वहीं कालु पुलिस थाने में मृतक के बेटे बाबुलाल ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि शेखसर की रोही में उसके पिता खेत में स्प्रे कर रहे थे। इसी दौरान स्प्रे चढने से उसके पिता देवीलाल की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।