सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
क्षेत्र के गांव कोटासर मे भोमियाजी दादोसा महाराज के भादवा में लगने वाले 5 दिवसीय भव्य मेले का शुभारंभ आज गुरुवार 12 सितंबर 2024 की रात्रि जागरण के साथ होगा रात्रि जागरण में गायक कलाकार राजू राणा एंड पार्टी करनू चाढ़ी(जोधपुर) भजनों की शानदार प्रस्तुति देंगे। आज के जागरण के आयोजनकर्ता विमल कुमार छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ प्रवासी बेंगलोर के द्वारा होगा 13 सितंबर भादवा सुदी दशमी को सुबह 10 बजे अखण्ड ज्योति के साथ दादोसा रो लाडलो पैदल यात्री संघ दुलचासर राजपूताना कोटड़ी से रवाना होकर डीजे की धुन व ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए बाबा की अखण्ड ज्योति के साथ हजारों पैदल यात्रियों के साथ भोमियाजी मंदिर कोटासर पहुँचेगा। इस अवसर पर भोमियाजी दादोसा महाराज के अनुयाई छाजेड़ परिवार के चेनरूप छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल कालीकट दिल्ली निवासी के द्वारा सवामणी का पावन भोग लगाया जाएगा। तथा मेले में पधारे सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे व महाप्रसाद वितरण का आयोजन होगा। श्री भोमिया जी महाराज सेवा समिति कोटासर मेला कमेटी के अनुसार भादवा पांच दिवसीय भरे जाने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं के लिए परिसर में छाया के लिए टेंट,पानी आदि व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की तैयारी पुर्ण कर ली गई है।