सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.आंगनबाड़ी में अभिभावकों की बैठक आहूत, मिशन निर्माण पर हुई चर्चा
श्रीडूंगरगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र में अभिभावकों की बैठक का आयोजन रखा गया। “रॉकेट लर्निंग संस्था” द्वारा श्रीडूंगरगढ़ तहसील के वार्ड नंबर 15 में “मिशन निर्माण” के अंतर्गत आहूत इस बैठक में जिला समन्वयक इमरान खान द्वारा डिजिटल माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के बच्चों और अभिभावकों के साथ मिलकर “ईसीई” पर कार्य करने की बात बताई गई। अभिभावकों को “पोषण भी पढ़ाई भी” की शपत दिलाई गई। इस दौरान पोषण माह का कार्यक्रम “गोद भराई” कार्यक्रम भी रखा गया। बैठक में आंगनबाड़ी सहायिका चंद्रावली भाटी, आशा बहन विमला पुरी, वार्ड पार्षद दाऊद अली मौजूद रहे।
2. श्रीडूंगरगढ नगरपालिका द्वारा मनमर्जी से बनाये जा रहे है। बड़े बड़े ब्रेकर
श्रीडूंगरगढ नगरपालिका द्वारा शहर में मुख्य मार्गो की गलियों में ब्रेकर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कस्बे के जागरूक युवा आनंद जोशी ने बताया कि नगरपालिका द्वारा अपनी मनमर्जी से ब्रेकर बना रहे हैं मोमासर बास वार्ड नंबर 6 तेलियन मस्जिद और मदरसे के आगे पहले से ही बहुत सारे ब्रेकर लगे हुए हैं फिर इसे में ये और ब्रेकर बनाने का क्या औचित्य है। आनंद जोशी का कहना है। कि इससे तो परेशानी और बढ़ जाएगी सभी ऑटो, छोटे वाहनो व दुपहिया वाहनों आने जाने में बहुत दिक्कत होती है काफी लोग कमर की प्रॉब्लम से भी पीड़ित है। और ऊपर से इतने बड़े-बड़े ब्रेकर बनाना बहुत बड़ी समस्या बन जायेगा यहाँ तक कि हॉस्पिटल जाने के लिए भी यह रास्ता है। जिससे एम्बुलेंस को जाने में भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा