हरदोई में छात्रा से अश्लीलता में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उस पर शराब पीकर स्कूल में आने और सातवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर हाथ पकड़कर खींचने का आरोप है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर दो बीईओ की संयुक्त जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिहानी विकास खंड की ग्राम पंचायत जाजूपारा के संविलियन विद्यालय का सहायक अध्यापक महेश कुमार विद्यालय में शराब पीकर जाता और बालिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि महेश ने 24 अगस्त को कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं, हाथ पकड़कर उसे खींचा। छात्रा ने शोर मचाया तो गांव वाले पहुंच गए। ग्रामीणों ने विरोध किया तो उनसे भी गाली-गलौज की। बीएसए के मुताबिक इसके पहले खंड विकास अधिकारी पिहानी के निरीक्षण में भी महेश ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। निलंबन अवधि में उसे बीआरसी अहिरोरी से संबद्ध किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के अधिकारी को विस्तृत जांच के लिए नामित किया गया है।