हरदोई नहर निरीक्षण भवन एस पी कोट में बैठक सम्पन्न
नवीन तिवारी पत्रकार
मल्लावां (हरदोई)10 सितम्बर 2024 विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कटिया भिखारी पुर स्थित नव निर्मित नहर निरीक्षण भवन एसपी कोट में कृषकों की समस्या समाधान हेतु माननीय सिचाई बन्धु उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कटियार के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई ,इस बैठक में चर्चा के मुख्य विषय निम्न लिखित रहे।
1- नहरो की सफाई का विवरण एवं कार्यक्रम।
2- नहरो की कटिंग एवं टेल पर पानी पहुंचाने की समस्या।
3- नहरो में कोलाबा संबंधी व्यवस्था से संबंधित समस्याओं पर विचार।
4- रोस्टर के अनुसार नहरो का संचालन।
5- नलकूपों की बंदी संबंधी समस्याएं।
6- राजकीय नलकूपों के संचालन संबंधी समस्याओं पर विचार।
7- सिंचाई शुल्क निर्धारण संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श।
8- कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की समस्याओं का निस्तारण।
कृषकों की सभी समस्याओं को निस्तारित करने का आश्वासन एक्स .ई.एन. अखिलेश गौतम जी ने दिया।इसके साथ जे.ई.,ए.ई.
बेलदार,सींच पाल भी उपस्थित रहे।इस बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित रहे उन पर सिचाई बंधु उपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही की बात कही कृषकों में श्रीधर पंडित,राजेश कटियार,सुनील कटियार ,बुधु ,सूबेदार सहित आधा सैकड़ा किसान उपस्थित रहे।