• राष्ट्रीय राजधानी में एडुलीडर सम्मान से सम्मानित होंगे जिले के तीन अध्यापक।
सम्भल/चंदौसी : एडूलीडर्स यूपी बस्ती जनपद के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ• सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी, स्वतः स्फूर्त शिक्षकों का एक ऐसा समूह है जो शिक्षकों के व्यवसायिक विकास, प्रशिक्षण, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, शिक्षकों व बच्चों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को प्रचारित करने तथा प्रतिवर्ष प्रदेश के सभी 75 जनपदों से 100 से 150 शिक्षकों को प्रतिष्ठित एड़ूलीडर्स यूपी अवार्ड* देने का कार्य करता है। प्रतिदिन शिक्षकों व बच्चों हेतु 10 तरह के शैक्षिक पोस्टर्स तैयार कर प्रदेश के हजारों शिक्षकों तथा विद्यार्थियों तक पहुंचाकर शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन करते हुए प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने हेतु सतत् प्रयासरत है। एडूलीडर्स के प्रयासों को माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री, महानिदेशक, शिक्षा निदेशक सहित देश प्रदेश के विभिन्न शिक्षाधिकारियों व शिक्षाविदों ने सराहा है। इस वर्ष टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा हेमा फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 16 सितंबर 2024 को पांच सितारा होटल जिंजर, ग्रेटर नोएडा में देश भर के शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डायट प्रवक्ता/ माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश तथा राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार प्राप्त 300 शिक्षकों को अति विशिष्ट मेहमानों, शिक्षाविदों व फिल्म जगत के नामचीन कलाकारों द्वारा एडूलीडर्स यूपी सम्मान 2024 तथा एडूलीडर्स कर्मयोगी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।जिसमें दो बार स्टेट आईसीटी अवार्ड प्राप्त कर चुकी बेसिक शिक्षा में जनपद सम्भल की सक्रिय शिक्षिका राखी अग्रवाल को एडुलीडर यूपी के प्रदेश संस्थापक जनपद बस्ती के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र द्वारा वर्ष 2022 में में जनपद सम्भल का जिला एडमिन चुना गया। इनको बच्चों के निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षा में नवीन तकनीकियों का प्रयोग, खेल आधारित रोचक शिक्षण गतिविधियां, मधुर शिक्षक- छात्र आत्मीय संबंध स्थापित करते हुए दी जा रही गुणवत्तारक शिक्षा एवं उत्कृष्ट नेतृत्व की भावना एवं सहयोग के कारण एवं विपिन कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय मथना हसनगढ़, ब्लॉक- असमोली, जनपद- सम्भल को विद्यालय के नामांकन, विद्यालय में बालिकाओं की बढ़ोत्तरी, ठहराव में वृद्धि, बच्चे से बच्चे में सीखने की कला का विकास, राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा में विद्यालय से तीन बच्चों का चयन और राष्ट्रीय अविष्कार परीक्षा में ब्लॉक स्तर पर दो बच्चों का चयन एवं अन्य खेल कूद प्रतियोगिताओं में चयन आदि शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु कर्मयोगी सम्मान 2024 के लिए चुना गया है। वहीं व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित गूगल फॉर्म के द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश स्तर पर गठित राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कर चुके 15 अध्यापकों के निर्णायक मंडल द्वारा नईमुद्दीन अली अहमद, उच्च प्राथमिक विद्यालय बैटला, विकासक्षेत्र- सम्भल को सामाजिक सहभागिता, स्कूल चलो अभियान में अधिक नामांकन, विद्यालय में ठहराव ,बच्चों का चयन (ब्लॉक /जिला/मंडल) खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान, रंगोली एवम कला प्रतियोगिता और राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति योजना में बच्चों का हर वर्ष चयन होने के कारण एडुलीडर सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम से लाइव जुड़ने हेतु www.eduleadersup.in फॉलो कर सकते हैं।