• बलदेव छठ के पर्व पर वृंदावन में अनाज मंडी स्थित बलदेव मंदिर में मनाया गया दाऊजी महाराज का भावपूर्ण जन्मदिन।
वृंदावन में अनाज मंडी स्थित बलदेव मंदिर में श्री दाऊजी महाराज का भावपूर्ण जन्म दिवस मनाया गया जिस पर उनको दूध घी शहद बूरा दहीआदि मिला कर पंचामृत से उनका अभिषेक किया गया शाम के समय भंडारा किया गया अभिषेक करने के बाद में उनका बड़ा ही भाव पूर्णश्रृंगार किया गया। जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया इस अनुपम दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं ने अपने जीवन को धन्य बनाया तथा भंडारे का आनंद लिया शाम के समय बाजार में उनकी सवारी निकाली गई।