Advertisement

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना

मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तैयारियों की समीक्षा

सत्यार्थ न्यूज़ से मैहर जिला संवाददाता रोहित कुमार पाठक

सतना 9 सितंबर 2024/स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम मनाया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ ही पखवाडे में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मध्यप्रदेश शासन की मुख्य सचिव वीरा राणा ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला कलेक्टर, नगरीय निकायों और पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रानी बाटड़, सीएमओ लालजी ताम्रकार, अमरपाटन सुषमा मिश्रा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन आशीष द्विवेदी, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी, सीईओ रामनगर एमएल प्रजापति उपस्थित रहे।

विश्व आत्महत्या निषेध दिवस आज मनाया जायेगा

सतना 9 सितंबर 2024/राज्य आनंद संस्थान द्वारा चयनित अंतर्राष्ट्रीय दिवसों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाता है। इसी कड़ी में पूरी दुनिया में बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निषेध दिवस मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आत्महत्या से जुड़ी मानसिक बीमारियों और आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देना है।
राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान अपने आनंदको, मास्टर ट्रेनर्स, आनंदम सहयोगी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर एवं आनंद क्लब के माध्यम से प्रदेश में जागरुकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। आत्महत्या निषेध दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में मानवीय मूल्यों पर बैठक संगोष्ठी, कॉलेज स्कूल के विद्यार्थियों के साथ चर्चा स्थानीय स्तर पर दौड़, साइकिल रेस का आयोजन, आत्महत्या की रोकथाम को प्रदर्शित करने वाले स्लोगन/पोस्टर प्रतियोगिता, अवसाद ग्रस्त लोगों की समस्याओं पर चर्चा, विषय आधारित नुक्कड़-नाटक एवं अन्य जागरूकता के कार्यक्रम किये जा सकते हैं। दिवस का आयोजन आनंद क्लब के माध्यम से किया जाना है।

सफलता की कहानी

लाडली बहना योजना ने दिया दीपा के मजदूरी पेषा परिवार को सहारा

सतना 9 सितंबर 2024/कभी एक-एक पैसे को मोहताज रहने वाली मझगवां निवासी दीपा वर्मा अब मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि से अपने 5 सदस्यीय परिवार को आर्थिक सहारा देने में समर्थ महसूस कर रही है।
दीपा वर्मा ने बताया कि पति दिलीप वर्मा, दो बेटी सोनम और लक्ष्मी वर्मा तथा एक बेटा अमन वर्मा सहित मेरे परिवार में कुल पांच सदस्य हैं। मेरे परिवार की आजीविका का मुख्य साधन मजदूरी है। मेरे पति अकेले कमाने वाले सदस्य हैं, जो दूसरों के यहां मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन आज की महंगाई में उन पैसों से मेरे परिवार का गुजारा अच्छे से नहीं हो पता था। इसी दौरान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई गई। योजना का हितग्राही बनने से मुझे लगातार सभी किस्ते समय पर प्राप्त हो रही हैं। इस राशि से मैं अपने परिवार का आर्थिक सहयोग करती हूं।


दीपा बताती है की इस राशि से मैंने अपने छोटे बेटे अमन को कक्षा नवमी में प्रवेश दिलाया। घर बनवाने के लिए मैंने बैंक से लोन भी लिया था। इन पैसों से अब मैं लोन भी चुका रही हूं।साथ ही अन्य छोटे काम जैसे खाने पीने के लिए सब्जियां, फल, दूध खरीदना और बेटियों को कॉलेज की फीस एवं किराया भी इसी पैसे से देती हूं। मेरी बड़ी बेटी लक्ष्मी सिलाई का काम करती है। उसके लिए धागा, सुई एवं अन्य सामान की व्यवस्था इसी पैसे से करती हूं।
दीपा वर्मा का कहना है की जब से लाड़ली बहना योजना का पैसा मेरे खाते में आने लगा तब से मुझे अपने आप में बहुत अच्छा महसूस होता है। क्योंकि मेरे पास प्रत्येक माह समय से पैसे आ जाते हैं। इससे मुझे बहुत ताकत मिलती है। जिस कारण मैं मानसिक रूप से दबाव नहीं महसूस करती हूं और अपने परिवार के पालन पोषण में एक जिम्मेदार महिला के रूप में अहम भूमिका निभा रही हूं।दीपा वर्मा ने इस योजना का लाभ देने के लिए मैं प्रदेश सरकार और माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करती है।
———3

लाडली बहना योजना से प्रतिभा के जीवन में खुशियों का आगमन


सतना 9 सितंबर 2024/प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में कारगर साबित हो रही है। सतना में रहने वाली प्रतिभा गुप्ता के जीवन में भी लाडली बहना योजना खुशियां लेकर आई है। प्रतिभा योजना से प्रत्येक माह मिलने वाली राशि का उपयोग बच्चों की पढाई और स्वयं के खर्चे में करती हैं।
लाड़ली बहना प्रतिभा गुप्ता का कहना है कि सिंगल मदर पैरेंट होने के कारण मुझे अपने बच्चों की परवरिश और पढाई-लिखाई का खर्च उठाने में बेहद परेशानी होती थी। बडी मुश्किल से गुजारा चल रहा था। तभी प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत की गई। योजना की हितग्राही बनने से अब उन्हें हर माह राशि मिलने लगी है। इस राशि से वे अपने बच्चों की पढाई-लिखाई बेहतर तरीके से करवा रही है। अब उन्हें पैसों के लिए परेशान नहीं होना पडता। जीवन में आये इस बदलाव के लिए प्रतिभा ने लाडली बहना योजना और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हदय से धन्यवाद दिया है।
+++++4
सत्यार्थ न्यूज़ से मैहर जिला संवाददाता रोहित कुमार पाठक 8821934 125

https://youtube.com/@rohitpathak1996?si=yRW6YcNHoPx2WfzU

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!