• 6 सितंबर, 2024 को टोक्यो में दूसरा भारत-जापान वित्त संवाद आयोजित किया गया।
भारत-जापान वित्त संवाद : जापान के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के वित्त उप मंत्री श्री अत्सुशी मिमुरा तथा भारत के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव श्री अजय सेठ ने 6 सितंबर 2024 को टोक्यो में दूसरा भारत-जापान वित्त संवाद में भाग लिया।
जापानी प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्रालय तथा वित्तीय सेवा एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे। चर्चा में भारतीय पक्ष से वित्त मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण, भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण तथा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने दोनों देशों की व्यापक आर्थिक स्थिति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अन्य देशों में सहयोग, द्विपक्षीय सहयोग तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिभागियों ने विनियमन और पर्यवेक्षण, वित्तीय डिजिटलीकरण, साथ ही दोनों देशों में अन्य नीतिगत पहलों सहित वित्तीय क्षेत्र के मुद्दों पर भी अपने विचार साझा किए। प्रतिभागियों के साथ जापान के वित्तीय सेवा उद्योग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए, जिसमें भारत में निवेश के और विस्तार की दिशा में विभिन्न वित्तीय विनियामक मुद्दों पर चर्चा की गई।
दोनों पक्षों ने वित्तीय सहयोग को और बढ़ावा देने तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चर्चा जारी रखने पर सहमति जताई और नई दिल्ली में वार्ता के अगले दौर के आयोजन पर विचार-विमर्श करने पर सहमति जताई।