
रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) हैंडबॉल प्रतियोगिता में करछना की टीम रही विजेता
(प्रयागराज )। सोमवार को एंग्लो बंगाली इण्टर कॉलेज में आयोजित जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में करछना की बालक और बालिका दोनों ही टीम विजेता रही।
जिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में करछना तहसील के बालक वर्ग की टीम ने नगर उत्तरी को 10-01 और करछना की ही बालिका टीम ने नगर दक्षिणी को 10-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। मंगलवार को टीम में शामिल खिलाड़ियों का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन एंग्लो बंगाली इण्टर कॉलेज में किया गया। खेल शिक्षक बृजेश कुमार राकेश ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में दर्जनों टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान सुरेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,शिवराज यादव सहित अन्य खेल शिक्षक उपस्थित रहे।













Leave a Reply