• ग्राम पंचायत उतनवाड में सोमवार को बरसते बादलों के साथ ध्रुव कुंड पर चढ़ाया झंडा।
श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत उतनवाड में सोमवार को ग्रामीणों ने महापुरुस महाराज से झंडा ध्रुव कुंड पर चढ़ाया गया उतनवाड ग्रामीणजन द्वारा महापुरुमहाराज मंदिर से विशाल झंडा के साथ सभी ग्रामीण बरसते बादलों के साथ बिगते हुए नाचते गाते सभी ध्रुव कुंड पहुंचे।यहां पहुंचकर भगवान को ध्वजा चढ़ाई गई।तथा भगवान शिव की आरती प्रसाद वितरण किया गया
Leave a Reply