• निषाद समाज की शैक्षिक जागरूकता गोष्ठी हुई आयोजित।
बीकापुर, अयोध्या : विकासखंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय जलालपुर माफी में रविवार को निषाद समाज द्वारा शैक्षिक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ डॉक्टर नानक सरन ने कहा कि निषाद समाज की उन्नति के लिए शैक्षिक गुणवत्ता की तरफ ध्यान देना होगा। जिसके लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे जाकर पहल करनी चाहिए। निषाद समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति ध्यान देने और सचेत करने की जरूरत है। युवाओं को शिक्षा के बल पर सरकारी नौकरियों और हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने से संबंधित टिप्स भी दिया गया। बताया की स्वयंसेवी संस्था जलांजल द्वारा निषाद समाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए पूरे प्रदेश में निशुल्क कोचिंग और शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। जिसके सुखद परिणाम भी सामने आए हैं। इस मौके पर आसाराम निषाद एडवोकेट, प्रधान मुकेश निषाद, रामचंद्र निषाद, लालमणि निषाद, मोतीराम निषाद, राम प्रसाद निषाद, कुलदीप, पवन निषाद, रामबहोर निषाद, डॉक्टर अशोक निषाद सहित निषाद समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि डॉक्टर नानक शरण द्वारा जागरूकता गोष्ठी में उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी का वितरण करके उनको शुभकामना दी गई।