चन्दौली,जिले मे अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्ता
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली
साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्ता
चन्दौली: जिले की थाना चकिया पुलिस ने 16.203 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ 02
अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चकिया द्वारा गठित टीम ने रविदास मंदिर के सामने चकिया अहरौरा रोड पर वहदग्राम मुडहुआ के पास से एक अर्टीगा वाहन से कुल 04 बंडल मे 16.203 कि0ग्रा0 ( 16.387 कि0ग्राम मय बोरी) के साथ संतोष कुमार सिंह पुत्र अनिरूद्ध सिंह निवासी ग्राम निवासी कुल्हनामऊ थाना बक्सा जनपद जौनपुर तथा अमित वर्मा पुत्र स्व. रामतेज वर्मा निवासी कौडियावा थाना कूढेभार जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना चकिया पर मुकदमा अपराध संख्या 158/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है। हम लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर विशाखापट्टनम आन्ध्रप्रदेश से गांजा खरीदकर अपने अपने घर लाते है तथा जहां से हम लोग गांजा लाते है उसका नाम पता हम लोगोें को मालूम नही है । वह अपना चेहरा ढककर विशाखापट्टनम के निर्जन स्थान पर गांजा लाकर हम लोगो को देता है। जिसे हम लोग अपने यहां लाकर उसके पुडिया बनाकर ऊंचे दामो पर बेचते एवं बेचवाते है और जो फायदा होता है उसको हम लोग आपस मे बराबर बराबर बांट लेते है
**बरामदगी विवरण*
1.16.203 कि0ग्रा0(16.387 मय बोरी) नाजायज गांजा
2.एक अदद अर्टीगा वाहन रजि.नं. UP62BT7708
3.एक अदद एंड्रायड मोबाइल रेडमी
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष गंगाधर मौर्य, उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल दीप चंद्र गिरी, हेड कांस्टेबल जल भरत यादव, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल रिजवान, कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह सम्मिलित रहे।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें