वाराणसी : सूर्य षष्ठी लोलार्क कुड स्नान को लेकर रूट डायवर्जन, ये मार्ग नो ह्वीकल जोन…
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• सूर्य षष्ठी लोलार्क कुड स्नान को लेकर रूट डायवर्जन, ये मार्ग नो ह्वीकल जोन…
वाराणसी : सूर्य षष्ठी पर लोलार्क कुंड स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। ऐसे में कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने को प्रशासन अलर्ट है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से वाराणसी में दो दिनों का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। डायवर्जन 9 सितंबर की रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा।
इन मार्गों पर डायवर्जन :
बैंक आफ बड़ौदा से किसी भी प्रकार का वाहन अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को पद्मश्री चौराहा व रविदास गेट रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन पद्मश्री चौराहा व रविदास गेट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
नगवा चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास पार्क व अस्सी घाट की तरफ नहीं जानें जिया जाएगा। इन वाहनों को ट्रामा सेंटर और रविदास गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो ट्रामा सेंटर व रविदास गेट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। पद्मश्री चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नहीं जानें दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे होटल व दुर्गाकुंड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो ब्राडवे होटल एंव दुर्गाकुंड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
शिवाला मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नहीं जानें दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे तिराहा एवं पद्मश्री चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो विजया तिराहा व रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जानें दिया जाएगा। इन वाहनों को गोदौलिया चौराहा/ब्राडवे होटल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो गोदौलिया चौराहा या ब्राडवे होटल तिराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जानें दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो रामापुरा चौराहा होकर गंतव्य को जाएंगे।
नो ह्वीकल जोन :
• बैंक आफ बड़ौरा से अस्सी चौराहा तक।
• नगवा चौराहा से रविदास घाट तक।
• पद्मश्री चौराहा से अस्सी चौराहा तक।
• शिवाला चौराहा से अस्सी चौराहा तक।
• ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा तक।
• सोनारपुरा से अस्सी चौराहा तक।
• गोदौलिया चौराहा से सोनारपुरा तक।
यहां होगी पार्किंग :
{ मैदागिन से आने वाले वाहनों की पार्किंग }
टाउनहाल मैदागिन हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के सामने खाली मैदान नेशनल इंटर कालेज बेनिया के रास्ते आने वाले वाहनों की पार्किंग
क्वींस इंटर कालेज का मैदान
बेनिया पार्किंग
सनातन धर्म इंटर कालेज (दो पहिया)
गोदौलिया पार्किंग (दो पहिया)
लक्सा के रास्ते आने वाले वाहनों की पार्किंग
मजदा पार्किंग : गोदौलिया पार्किंग (दो पहिया)
भेलूपुर व बीएचयू की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग भेलूपुर थाने के पास सिनेमा हाल का मैदान (दो पहिया) बाबा कीनाराम आश्रम से रामचंद्र शुक्ल चौराहा तक रविंद्रपुरी रोड दोनों तरफ।
प्रतिबंध से मुक्त :
शव वाहन, बीमार और दिव्यांगजन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के वाहन भी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।