सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* शाह बोले- जबतक J&K में अशांति, पाकिस्तान से बात नहीं, कांग्रेस पत्थरबाजों को जेल से छुड़ाना चाहती है, ताकि घाटी में फिर आतंक फैले
*2* जब तक शांति नहीं, तब तक कोई संवाद नहीं- PAK से बातचीत पर अमित शाह ने कर दिया साफ
*3* मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, जिरीबाम में 5 की मौत, इंफाल में मणिपुर राइफल्स हेडक्वार्टर पर भीड़ का हमला, जवाबी फायरिंग में 5 घायल
*4* केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि को बड़ी सौगातें देने के लिए भेजा है।
*5* ‘बृजभूषण सिंह की हिम्मत कैसे हुई’, BJP नेता ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना तो कांग्रेस का फूटा गुस्सा
*6* कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जो भी गलत करता है, भाजपा उनके साथ खड़ी है और वे भाजपा के साथ हैं। जिनके साथ अन्याय होता है, कांग्रेस उनके लिए लड़ती है और उनकी आवाज उठाती है और भविष्य में भी उठाएगी।
*7* चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर आर्मी मजबूत और पूरी तरह तैयार, सेना उप-प्रमुख का बयान
*8* ‘हमारा आज भी यही मिशन कि प्रेम की आवाज…’, भारत जोड़ो यात्रा के दो साल पूरे होने पर राहुल गांधी
*9* आसाम: राज्य में कम हुई उग्रवाद से जुड़ी घटनाएं, पुलिस थानों को और जन-केंद्रित बनाने की जरूरत; CM सरमा का बयान
*10* हरियाणा चुनाव के टिकट के लिए भाजपा में चार सितंबर से शुरू हुई बगावत थमने का नाम नहीं ले रही। तीसरे दिन भी पदाधिकारियों का इस्तीफा देने का सिलसिला और विरोध जारी रहा। शुक्रवार को पार्टी के 72 नेताओं और सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उधर, भाजपा ने अलग-अलग स्तर पर रूठों को मनाना शुरू कर दिया है।वहीं, पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी विद्रोह के सुर फूट गए हैं। कांग्रेसियों ने दिल्ली में बाबरिया का घेराव किया।
*11* गणेश चतुर्थी आज: सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति की आरती, लालबाग के राजा ने ₹15 करोड़ का सोने का मुकुट पहना, देश में गणेश चतुर्थी की धूम, जोर-शोर से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया बप्पा का स्वागत
*12* बंगाल -संदीप घोष ही मुख्य साजिशकर्ता है’, आरजी कर की घटना पर भाजपा नेता बोले- अभी और खुलासे होंगे
*13* मध्यप्रदेश: राजस्थान के श्रद्धालुओं की कार विदिशा में ट्रक में घुसी, चार की मौत, छह घायल; बागेश्वर धाम से लौट रहे थे
*=============================*