• टीमों ने की जांच, दो स्कूलों में ताला लटकता मिला।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : विद्यालयों की जांच के लिए गठित की गईं 15 टीमों ने गुरुवार को भी करीब 20 विद्यालयों की जांच की। हालांकि रिपोर्ट अभी जांच समिति को नहीं दी गई है। वहीं निन्दुरा गई अधिकारियों की टीम को दो स्कूलों में ताला लटकता मिला। 23 को हुई घटना के बाद डीएम ने तहसीलदार की अध्यक्षता में छह जांच समितियां बनाई हैं। इनमें अंडर में 15 टीमें जिले में अमान्य स्कूलों की जांच कर रही हैं। गुरुवार को 15 टीमों ने 20 स्कूलों की जांच की। अमान्य विद्यालयों के संचालित होने की शिकायतों के बाद शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊ ने सभी बीएसए को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों को 22 नवंबर तक प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में एक भी अमान्य विद्यालय संचालित नहीं है।
बीएसएबने बताया जांच टीमों द्वारा प्रतिदिन स्कूलों की जांच की जा ही है। उधर अवध चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के सील होने के बाद यहां के बच्चों का दूसरे स्कूलों में एडमिशन कराने की कवायद की जा रही है।