• अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों ने फंदा लगा की खुदकुशी।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी। सुबेह, टिकैतनगर, जहांगीराबाद व कोठी थाना क्षेत्रों में चार लोगों ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इन घटनाओं से मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सुबेहा संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के भटगंवा गांव निवासी पुणेन्द उर्फ मोनू पुत्र पल्लर यादव सूरत शहर में रहकर नौकरी करता था। बीते दिनों वह सूरत से अपने गांव आ गया था। सोमवार सुबह चार बजे परिजन उठे तो मोनू बिस्तर पर नहीं था। परिजनों ने सोचा की शौच के लिए गया होगा। इसी बीच सुबह ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो उन्होंने देखा कि गांव से चंद कदम दूर स्थित एक बाग में एक युवक का शव पेड़ से फंदे पर लटका रहा है। शव की पहचान 22 वर्षीय मोनू यादव के रूप में हुई। आनन-फानन में परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के प्रीतपुर मजरे मुहिउद्दीनपुर गांव निवासी कन्हैया लाल का 15 वर्षीय पुत्र शुभम रोज की तरह अपने कमरे में सो गया। सोमवार की सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजन उसे जगाने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा गया तो शुभम का शव कमरे में लगे पंखें में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक परिजनों का किसी पर काई आरोप नहीं है और वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे।