रिपोर्ट ललित नामदेव
जिला ललितपुर बानपुर
आगामी पर्वों को आपसी सौहार्द से मिल जुलकर मनाऐं
सभी धर्मों का सम्मान ही हमें अच्छा नागरिक बनाता है
बानपुर । थाना बानपुर परिसर में आगामी पर्वों गणेश चतुर्थी, ईदमीलादुन्नबी, जलविहार व पर्युषण पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज सायं थाना बानपुर परिसर में क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें आगामी उक्त पर्वों को लेकर त्योहारों की समीक्षा की गई व उपस्थित लोगों से त्यौहार के आयोजन के विषय में जानकारी ली गयी । इस अवसर पर थाना क्षेत्राधिकारी महरौनी ने कहा कि हमें त्योहारों के समय पर अधिक सतर्क रहना है व आयोजन में अधिक भीड़ नहीं करना है
अगर भीड़ हो रही हो तो आयोजक सचेत रहें और आगामी पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाऐं । इसी क्रम में थानाध्यक्ष बानपुर सियाराम वर्मा ने कहा कि जानकारी के अनुसार बानपुर में हमेशा सभी त्योहार आपसी सहभाग के साथ संपन्न हुए हैं अब हमें और अधिक भाईचारे के साथ आगामी त्यौहारों को संपादित करना है साथ ही साथ हमें सचेत भी रहना है कि जहां ज्यादा भीड़ हो रही हो वहां पर हम जागरूक रहें और त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में शासन प्रशासन की दिशा निर्देशों का पालन करें व पारम्परिक तरीके से ही त्योहार मनाऐं। इस अवसर पर कस्बा व क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट