फर्जी विद्यालयों के प्रबंधकों पर केस होगा
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी। जिले में 15 टीमों द्वारा एक सप्ताह में पाए गए फर्जी 15 विद्यालयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही मान्यता से अधिक कक्षा संचालित करने वाले 19 विद्यालय के प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को नोटिस भी दी जाएगी। इस संबंध में बीएसए ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। विभाग व प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एफआईआर दर्ज करने के जारी हुए आदेश: जिले में 13 दिन पहले अवध अकैडमी जहांगीराबाद में छज्जा गिरने से घायल बच्चों के मामले के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालयों की जांच के आदेश दिए थे। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए के माध्यम से साप्ताहिक रिपोर्ट गठित छह जांच समितियां से तलब की थी। मंगलवार को बीएसए जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी थी।
जांच समितियों ने जिले में 15 बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों और 19 मान्यता से अधिक कक्षा संचालित करने वाले विद्यालयों की सूची दी थी। डीएम के आदेश के बाद फर्जी 15 विद्यालयों के प्रबंध को प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित करने वाले 19 विद्यालय के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को नोटिस देने की तैयारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने बताया कि एक संबंध में आदेश जारी किए जा चुके हैं।
डीएम को भेजी गई रिपोर्ट: जांच की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई थी। एक सप्ताह बाद मंगलवार को जांच समितियों ने जांच रिपोर्ट डीआईओएस व बीएसए को भेज दी। दोनों अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी है।
एक सप्ताह में हुई जांच में 15 विद्यालय ऐसे पाए गए हैं, जिनकी मान्यता ही नहीं थी। 19 ऐसे विद्यालय मिले हैं। जिनकी मान्यता कक्षा पांच या आठ तक है, जबकि वहां पर कक्षा 12 तक के बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही थी।














Leave a Reply