बाराबंकी : ऑटो और दो कारेें टकराईं, पांच की मौत
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ महमूदाबाद मार्ग इनयतापुर गांव के पास गुरुवार की देर रात दो कारें व एक ऑटो आपस में टकरा गए। तीन महिलाओं समेत पांच की मौत हो गई। आठ माह की मासूम समेत तीन घायल हैं। घायल महिला व बच्ची को सीएचसी घुंघटेर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर इनयतापुर गांव के पास गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे दो कारें व एक टेम्पो आपस में टकरा गए। इस हादसे में अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे तालाब के पानी में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार व टेम्पो से निकाला। हादसे में कुर्सी थाना के उमरा गांव निवासी मो. इरफान पुत्र एहतशाम, ताहिरा पुत्री जाकिर अली, साबरीन पत्नी तारिक, बहीरुद्दीन निशा पत्नी स्व. अनवर अली व अजीज अहमद उफ बद्दू पुत्र मोहर्रम अली की मौत हो गई। हादसे में आठ माह की मासूम, एक महिला व कार चालक घायल हुआ है।