गन्ने की अधिक उपज के लिए जागरूक हों किसान
सुख समृद्धि का संकल्प
अधिक उपज ही एक विकल्प
उपज बढ़ाओ अभियान के तहत आज ग्राम पाली देहात जॉन इनर गेट B कृषक अमित अवस्थी s/o श्री कृष्णा के खेत पर फील्ड डे प्रोग्राम किया गया जिस पर गन्ना प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह जी द्वारा बताया गया कि इस प्रदर्शन खेत का लक्ष्य 200 कुंतल पर बीघा के हिसाब से है जो कि वर्तमान आज के समय 150 कुंतल पर बीघा के हिसाब से पहुंच चुका है प्रदर्शन प्लांट पर
स्कीम के बारे में बीज का चुनाव ट्रेंच बुबाई मिट्टी चढ़ाई गन्ना बंधाई फोलियर स्प्रे के बारे में बताया गया गन्ना प्रबंधक श्री दिवाकर विक्रम सिंह जी द्वारा शरद कालीन गन्ना बुवाई पर दी जाने वाली स्कीम के बारे में बताया गया तथा सर्कल सुपरवाइजर अमित कुमार शुक्ला क्षेत्र के सम्मानित कृषक भाई जॉन इनर गेट बी के सभी सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित रहे