• पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षकों, बारह उपनिरीक्षकों एवं छः कांस्टेबलों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव।
ललितपुर : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने जिले में कानून व्यवस्था और भी बेहतर बनाने के लिए देर रात्रि को दो निरीक्षकों, बारह उप निरीक्षकों व छः कांस्टेबलों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया ।
• जिसमे निरीक्षक राजेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी रेट सेल।
• निरीक्षक निर्भय सिंह पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना महरौनी ।
• उप निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी थाना तालबेहट से चौकी प्रभारी चिकलौआ थाना बार ।
• उप निरीक्षक रामकुमार सरोज चौकी प्रभारी चिकलौआ थाना बार से चौकी प्रभारी पारौल थाना बार ।
• उप निरीक्षक अरुण कुमार चौकी प्रभारी तेरई फाटक से सोशल मीडिया सेल ।
• उप निरीक्षक महाराज सिंह थाना कोतवाली ललितपुर से चौकी प्रभारी तेरई फाटक थाना तालबेहट ।
• उप निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी सोशल मीडिया सेल से चौकी प्रभारी सदर थाना कोतवाली ।
• उप निरीक्षक अतुल तिवारी चौकी प्रभारी गोविंद सागर बांध से प्रभारी एस.ओ.जी. ।
• उप निरीक्षक साबिर अली थाना महरौनी से चौकी प्रभारी खितवास ।