• एसपी का आदेश दरकिनार होने पर, पीड़ित ने किया मुख्यमंत्री से गुहार।
• अनाथ दलित बालिका से रेप, तहरीर बदलवाकर मुकदमा दर्ज।
• घटना दबाने को 1 लाख का ऑफर 50 हजार भेजे खाता में ऑनलाइन।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : शहर के एक होटल में असहाय दलित नाबालिक बालिका को चार दिन तक बंधक बनाकर दुराचार किया। आरोप है कि मसौली पुलिस ने पहले घटना को दबा दिया जब लेकिन उच्चाधिकारियों ने मामला संज्ञान लिया तो आदेश दरकिनार करके तहरीर बदल कर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला मसौली थाना के एक गांव का है।
बदली तहरीर दर्ज हुआ मुकदमा
मसौली थाना इलाके के त्रिलोकपुर पुलिस चौकी के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय अनाथ दलित बालिका शौच से वापस लौट रही थी 22 अगस्त 2024 को कुछ लोगो ने एक कार में पीड़िता को खींच कर बैठा लिया शहर लेकर उसे चार दिन तक दुराचार किया पीड़िता के मुताबिक वह कई बार बीमार हो गयी। आरोपी 24 अगस्त को गांव के बाहर लेकर छोड़ गए पीड़िता के मामा ने चौकी त्रिलोकपुर आकर एक तहरीर दी आरोप है कि यंहा 11 बजे से रात 9 बजे तक बैठाकर कार्यवाही की जगह पीड़िता को जबरन आरोपियों से सुलह करा दिया।
एस०पी० का आदेश दरकिनार
वादी पीड़िता के मामा ने बताया कि एसपी ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मेडिकल कराने का आदेश दिया था। और स्पेक्टर को फोन भी किया था। दो घंटे बाद पुलिस पीड़िता के घर पहुचकर मामा और पीड़िता को थाने ले आयी। इसके बाद थाने में एक युवक से मनमानी तहरीर लिखवा कर पीड़िता से हुए कई तरह के अपराध हटाकर साइन बनवा कर मुकदमा दर्ज करके पीड़िता को अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बताया कि पुलिस कह रही है कि मंगलवार को बयान होने के बाद पीड़िता से मुलाकात हो पाएगी।
घटना दबाने को भेजा 50 हजार
पीड़िता के मामा ने बताया कि चौकी में जबरन सुलह कराया और कहा 1 लाख रुपया मिलेगा जिसका 50 हजार खाता में आन लाइन भेज भी दिया। परिजनों के मुताबिक दबाव की हर कोसिस नाकाम होने के बाद आधा दर्जन युवकों ने पीड़िता से बदसलूकी की यह युवक भी नामजद है। पीड़िता के मामा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सारी घटना बताई है। और मांग करते कहा है कि एसपी के आदेश वाली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाए। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी हिरासत में है।