• छज्जा गिरने से सील विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को भी सताने लगी है भविष्य की चिंता।
• विद्यालय सील, घरों पर पहुंचा दी छात्रों की टीसी-मार्कशीट।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : सात दिन पहले अवध चिल्ड्रेन एकेडमी जहांगीराबाद में हादसे में बाद से विद्यालय को सील कर दिया गया। अब छात्रों के भविष्य को लेकर अभिभावक परेशान हैं। सैकड़ों बच्चों का प्रवेश अभी किसी विद्यालय में नहीं हुआ है। गुरुवार को विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की टीसी व मार्कशीट उनके घर पर पहुंचा कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
23 अगस्त को हुई थी घटना 23 अगस्त की सुबह जहांगीराबाद कस्बा के पास स्थिति अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में परीक्षा होनी थी। बच्चों की संख्या अधिक होने से जर्जर छज्जा लोड सह नहीं सका और भरभरा कर ढह गया। जिसमें करीब 40 छात्र-छात्राएं घायल हुए थे। इनमें 28 को अधिक चोट लगने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया।पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विद्यालय को सील कर दिया गया था। कालेज के प्रबंधक अवेधश कुमार वर्मा व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। जांच में पाया गया कि विद्यालय की मान्यता कक्षा आठ तक ही थी जबकि यहां 12वीं तक पढ़ाई कराई जा रही थी।
घर-घर पहुंचाए गए टीसी व मार्कशीट घटना के बाद से विद्यालय में ताला पड़ा है। इस विद्यालय में करीब एक हजार बच्चे पंजीकृत थे। विद्यालय सील होने के बाद यहां पढ़ रहे बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है। उधर विद्यालय में कार्यरत रहे शिक्षकों ने सभी बच्चों की टीसी और उनकी जमा की गई मार्कशीट गांवों में जाकर घरों में पहुंचाई जा रही है। गुरुवार को अटवा, भिखारी का पुरवा सहित कई गांवों में बच्चों को उनके घर पर टीसी व मार्कशीट दी गई।
बच्चों के एडमिशन के लिए भटक रहे अभिभावक अवध चिर्ल्ड्रेन एकेडमी में गोविंद कुमार (8) पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम अटवा कक्षा एक का छात्र है। तिलकराम ने बताया कि अभी उन्होंने भतीजे का एडमिशन कराया नहीं है। तबियत ठीक होने पर प्रवेश दिलाया जाएगा। भिखारीपुरवा गांव निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उनका भतीजा नितिन (15) कक्षा आठ का छात्र है। हाथ में फैक्चर है। जिससे उसका प्रवेश नहीं कराया गया है।
आसपास के स्कूलों में एडमिशन का प्रयास हो रहा है लेकिन सीटें फुल होने से परेशानी हैं। उधर अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापक एडमिशन फुल होने की बात कह रहे हैं। बेलहरी गांव निवासी अमर सिंह ने ताया कि उनका भतीजा अजय कक्षा नौ का छात्र हैं। बाराबंकी के महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज से नाम कटवा कर जहांगीराबाद में एडमिशन कराया था। गुरुवार के अवध चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय के शिक्षक टीसी व मार्कशीट घर पर दे गए हैं। बताया गया है कि आठ सितंबर तक विद्यालय में एडमिशन करा लें।