• पत्नी की अंगुलियों को प्लास से दबाया।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
हरदोई में भूत-प्रेत के शक में राहतौरा गांव के बृजेश ने पत्नी सीमा को पीट पीटकर मार डाला। मंगलवार शाम को बृजेश गांव में एक स्थान पर तांत्रिक के पास सीमा को लेकर गया।
रात दस बजे घर आने पर बृजेश ने भूत भगाने के लिए सीमा के हाथ की अंगुलियों को प्लास से दबा दिया। वह जोर से चीखी और खुद को बचाने के लिए बृजेश की नाक काट ली। इस पर बृजेश बोला कि पत्नी पर भूत की सवारी आई है और उसने ही नाक काटी है। इस पर लोहे की रॉड (चूल्हा फूंकने वाली फुंकनी) ले आया और सीमा को बेरहमी से पीटने लगा। सीमा मरणसन्न हो गई, यह देखकर वह भाग निकला। बच्चे रोए तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीमा के मायके से भाई प्रदीप व अन्य लोग आ गए।एम्बुलेंस से सीमा को लेकर सीएचसी आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रदीप की तहरीर पर बृजेश के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।