बाराबंकी : स्कूलों में पहुंची टीम, जांच के साथ मान्यता देखी।
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
• स्कूलों में पहुंची टीम, जांच के साथ मान्यता देखी।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : अवध चिल्ड्रेन एकेडमी जहांगीराबाद के छज्जा गिरने की घटना को लेकर डीएम के सख्त तेवर को देखते हुए गठित की गईं टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं। इसे लेकर बुधवार को 15 से अधिक विद्यालयों का टीमों ने विभिन्न तहसील क्षेत्रों में भ्रमण कर ब्यौरा जुटाया। दो दिनों से चल रही जांच के दौरान कुल 19 स्कूलों की पड़ताल हो गई है।
घटना में घायल हुए थे चालीस बच्चे अवध चिल्ड्रेन एकेडमी जहांगीराबाद में 23 अगस्त की सुबह प्रार्थना के बाद बच्चे पहली मंजिल की बालकनी वाले छज्जे से होकर अपने-अपने कमरों में जा रहे थे। इसी दौरान छज्जा गिर गया। इस घटना मेंचालीस छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे। जिसमें 28 को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। इसमें एक को ट्रामा रेफर किया गया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए डीएम सत्येन्द्र कुमार केनिर्देश पर विद्यालय को सीज कर दिया गया था। क्योंकि स्कूल की मान्यता कक्षा आठ तक थी और इसमें कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित हो रही थीं। इस मामले में विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था।
दूसरे दिन टीम ने 15 विद्यालयों का जुटाया ब्योरा तहसीलवार बनाई गई टीम को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 325 विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई गई है। इसी के आधार पर जांच शुरू की गई है। मंगलवार को टीमों ने मात्र चार स्कूलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया था।बुधवार को 15 स्कूलों का निरीक्षण सभी तहसीलों में किया गया है। इस दौरान स्कूलों के मान्यता के अभिलेख, चल रही कक्षाओं का ब्यौरा के साथ विद्यालय भवन के मानकों का भी परीक्षण किया जा रहा है। सारी रिपोर्ट एक सप्ताह में तहसीलदार द्वारा डीएम को दी जाएगी।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें