• 40 तोला सोना, ढाई लाख रुपया नगद व पूर्व प्रधान का रिवाल्वर भी चोरों ने बंद मकान से पार किया।
संडीला, हरदोई : थाने से लगभग 300 मीटर दूरी और बस अड्डा चौकी से 200 मीटर की दूरी पर स्थित अब्बास नगर मोहल्ले में पूर्व प्रधान उज्जैन अहमद के बंद पड़े मकान में चोरों ने ढाई लाख रुपये, 40 तोला सोना व रिवाल्वर भी पर कर दिया। चोरों ने घर के लॉकर में रखे लगभग 750 ग्राम चांदी के जेवरात भी चुरा लिए। गृह स्वामी मकान में ताला लगाकर परिजन का इलाज कराने नोएडा (दिल्ली) गए हुए थे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली संडीला के क्षेत्र में रहने वाले उजैर अहमद ने तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपने इलाज के सिलसिले में एक सितंबर को नोएडा गए थे। इस दौरान बीती रात उनके घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घर के लॉकर में रखे ढाई लाख रुपये, 40 तोला सोना और लगभग 750 ग्राम चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसके अलावा, दूसरी अलमारी में रखा उजैर अहमद का रिवाल्वर भी चोरी कर लिया।
क्षेत्राधिकारी संडीला सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर प्राप्त हो गई है और पुलिस पूरी जांच में लगी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पीड़ित को न्याय मिलेगा। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है l