कुछ खास खबरें संक्षेप में….
चित्रकूट :
• अब्बास अंसारी समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज।
• कर्वी कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा हुआ दर्ज।
• जेल में रहकर गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने का आरोप।
• रंगदारी वसूलने और मारपीट डराने धमकाने का आरोप।
• शहर कोतवाल उपेंद्र सिंह ने दर्ज कराया मुकदमा।
• विधायक अब्बास अंसारी ड्राइवर नियाज़ अंसारी पर केस।
• सपा नेता फराज खान,कैंटीन संचालक नवनीत पर केस।
• एकाउंटेंट शहबाज आलम पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज।
बागपत :
• पुलिस ने 3 ई-रिक्शा चोर को किया गिरफ्तार।
• चोरों के पास से हरिद्वार से चोरी हुई ई-रिक्शा बरामद।
• पुलिस ने हरिद्वार संबंधित थाना पुलिस की दी जानकारी।
• खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने डूंडाहेड़ा मार्ग से की गिरफ्तारी।
सीतापुर :
• जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक ने दी धमकी।
• आरोपी शिक्षक पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा।
• शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप।
• जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अभद्रता, गलत भाषाशैली का प्रयोग का आरोप।
ग्रेटर नोएडा-
• इकोविलेज में दूषित पानी पीने से 350 से लोग बीमार
• इको विलेज 2 में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया हेल्थ कैंप ,पेट दर्द, उल्टी और दस्त के 330 से अधिक मरीज ,बुखार के मरीजों की संख्या 9,339 लोग संक्रमित मिले।
• 10 से ज्यादा बीमार बच्चे हॉस्पिटल में हैं भर्ती।
• सोसाइटी में गंदगी को देखते हुए लार्वा टेस्ट हुआ।
• लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जुर्माना।
• ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पानी का सैंपल जांच के किए भेजा।
• बिसरख स्थित सुपरटेक इको विलेज 2 सोसाईटी का मामला।
अलीगढ़-
• किरायेदार की पत्नी से चाचा के अवैध संबंध।
• चाचा के अवैध संबंध का भतीजे ने किया विरोध।
• अवैध संबंध का विरोध करने पर युवक को पीटा चाचा।
• उसके समर्थकों ने युवक को जमकर पीटा।
• युवक के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने।
• युवक ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को दी तहरीर।
• सिविल लाइन इलाके के न्यू जौहराबाग की घटना।
मुजफ्फरनगर :
• भेड़िये सियार कुत्ते के बाद अब युवक का आतंक
• बहराइच में भेड़िया ने 3 वर्षीय बच्ची को नोचा।
• कुत्तों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को नोचकर मार डाला।
• अब युवक ने बच्ची महिला समेत कई को काटा।
• लोगों का कहना कुत्तों के पीछे भी दौडा युवक।
• लोगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पुलिस को सौंपा नगर कोतवाली के नंबर दो चुंगी की घटना।
प्रयागराज –
• डीएम आजमगढ़ को जारी किया अवमानना नोटिस
• इलाहाबाद HC ने डीएम आजमगढ़ को जारी किया नोटिस।
• कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण पूछा कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही की जाये।
• याची सुरेश सिंह की ओर से दाखिल अवमानना याचिका आजमगढ़ निवासी बुजुर्ग सुरेश सिंह ने अर्जी दाखिल की थी।
• भरण-पोषण व सुरक्षा मामले में अर्जी दाखिल की थी।
• कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी।
उन्नाव-
• हाईवे पर पोल से लटकता मिला युवक का शव
• विद्युत पोल में युवक की हत्या कर लटकाया शव
• युवक का शव लटकता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
• पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
• हाईवे पर हत्या कर शव लटकाए जाने की घटना से हड़कंप।
• पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी।
• उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के सामने की घटना।
अलीगढ़-
• बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
• हादसे में एक युवक की हुई मौत, दूसरा हुआ घायल।
• पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
• घायल युवक को स्थानीय CHC में कराया गया उपचार।
• टप्पल इलाके के घाघौली यमुना एक्सप्रेस-वे की घटना।
जौनपुर :
• सियार के हमले से लगभग एक दर्जन लोग घायल।
• घायलों को सीएचसी मछलीशहर में हुआ उपचार।
• गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया टीकाकरण।
• ग्रामीणों ने सियार को उतारा मौत के घाट।
• मीरगंज के लासा गांव का मामला।