दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में आप को झटका, बीजेपी ने 12 मे 7 ज़ोन मे शानदार जीत हासिल की
बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम मे स्टैंडिंग कमेटी के लिए चुनावों मे 12 मे से 7 ज़ोन शानदार जीत हासिल हुई जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 5 क्षेत्रों मे जीत हासिल हुई इसके साथ ही स्टैंडिंग कमेटी बीजेपी के 9 सदस्य हो गये है और आप के 8 सदस्य हैं दिल्ली नगर निगम चुनावों मे बीजेपी ने 12 ज़ोन मे से 7 ज़ोन मे शानदार जीत हासिल की इसके बाद आप सिर्फ पांच ज़ोन में जीत दर्ज किया नगर निगम की प्रभावशाली स्टैंडिंग कमेटी के स्ट्रक्चर मे बदलाव होंगे यह कमेटी नगर निगम में अहम प्रशासनिक और वित्तीय मामलों को देखतीं है