➡लखनऊ – मदेयगंज पुलिस ने हत्या आरोपी किया गिरफ्तार, बहराइच के रहने वाला अबू उस्मान गिरफ्तार, 31 अगस्त को मदेयगंज में हुई थी हत्या की वारदात, हत्या करके गोमती नदी में शव फेंक दिया था, पकड़े गए आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ, घटना में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद।
➡लखनऊ- 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश यादव की पोस्ट, आप बरसते पानी में अपना स्वास्थ्य ख़राब न करें-अखिलेश, भाजपा न पहले नौकरी देने के पक्ष में थी, न अब है-अखिलेश, नयी सूची निकालने में देरी,दोनों पक्षों के साथ एक छल है, ये सरकार किसी के साथ भी न्याय नहीं करनेवाली- अखिलेश, सरकार इतनी बड़ी धांधली के लिए किसका घर गिरवाएंगे? , ये नियुक्तियां या तो सरकार की हीलाहवाली का शिकार होंगी, या मुकदमों शिकार हो जाएंगी या फिर लालफ़ीताशाही का, जिनका जीवन दान-चंदे,भ्रष्टाचार से चलता हो- अखिलेश, वो क्या जानें ईमानदारी से कमाए वेतन का क्या महत्व है, ऐसे लोगों से उम्मीद बेमानी,जिनकी आँख का मर गया पानी।
➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र पार्क की समय सीमा एक घंटे बढ़ी, अब रात 10 बजे तक खुलेगा जनेश्वर मिश्र पार्क, LDA वीसी के खुलने,बंद होने के समय में किया संशोधन, LDA पार्क में सुरक्षा के इंतजामों की भी करी समीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 20 अतिरिक्त गार्ड तैनात होंगे, पार्क अब सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा, गोमती नगर विस्तार में स्थित है जनेश्वर मिश्र पार्क।
➡लखनऊ – बारिश में पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा पेड़ , बड़ा पेड़ गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त , राहगीर और अन्य लोग बाल बाल बचे, रेजीडेंसी के बाहर खड़ी कार पर गिरा पेड़, वजीरगंज थाना क्षेत्र के रेजीडेंसी का मामला।
➡लखनऊ – शहर वासियों को हीट वेव से बचाने के लिए बैठक, LDA में आयोजित हीट एक्शन प्लान की हुई बैठक, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने अफसरों को दिए निर्देश, भूमि सतह तापमान का विश्लेषण करके बनाए प्लान, विश्लेषण कर विस्तृत कार्य योजना की जाएगी तैयार, डाटा जुटाते हुए हीट एक्शन प्लान किया जा रहा तैयार।
➡लखनऊ – इस्लामी माह रबीउल अव्वल का दिखा चांद , शिया सुन्नी चांद कमेटी ने किया एलान, मौलाना ख़ालिद रशीद और सैफ अब्बास का एलान, 5 सितंबर को होगी रबीउल अव्वल की पहली तारीक़, 16 सितंबर को मनाया जाएगा देश में ईद मिलादुन्नबी, मो.साहब के जन्मदिन पर मनाते है ईद मिलादुन्नबी, ईद मिलादुन्नबी पर निकाले जाते है बड़े जुलूस।
➡लखनऊ – लखनऊ एयरपोर्ट पर IAS सुहास एलवाई का स्वागत, पेरिस पैरालंपिक के रजत पदक विजेता हैं सुहास एलवाई, एयरपोर्ट अधिकारियों ने सुहास एलवाई का किया स्वागत।
➡लखनऊ- रिठाला-नरेला-कुंडली-नाथूपुर कॉरिडोर 4 साल में पूरा होगा, विस्तार से लंबाई 22.91 किमी से बढ़कर 23.737 किमी हुई, दिल्ली और हरियाणा के लोगों के दैनिक आवागमन में सुधार. रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक बढ़ाया।
➡सहारनपुर- राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहारनपुर पहुंचीं, मां शाकंभरी देवी विवि के दीक्षांत समारोह में कल होंगी शामिल, सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दीक्षांत समारोह में 23990 छात्र-छात्राओं को उपाधि मिलेगी।
➡संतकबीरनगर- पुरानी सरकारी जमीन पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर , 12 अवैध कब्जेदारों के दुकानों पर चला बुलडोजर , SDM और CO सदर की मौजूदगी में चला अभियान, एक सप्ताह पूर्व प्रशासन ने जारी किया था नोटिस , शहर कोतवाली क्षेत्र के मधु कुंज चौराहे का मामला।
➡सुल्तानपुर- बीजेपी नेता के भतीजे की हत्या का मामला, हत्या में शामिल मुख्य तीन आरोपी गिरफ्तार, आकाश, मुकेश और सत्यम यादव गिरफ्तार, कल शाम हत्या के बाद से चल रहे थे फरार, मामूली विवाद में अभय प्रताप सिंह की हत्या की थी, लापरवाही बरतने पर पयागीपुर चौकी प्रभारी सस्पेंड, दो सिपाही कमलेश कुमार और अभिषेक यादव सस्पेंड, नगर कोतवाली क्षेत्र से हुई तीनों की गिरफ्तारी।
➡मुरादाबाद -मुरादाबाद में युवक को गोली मारने का मामला, राशिद नाम के युवक ने खुद ही मारी थी गोली, साजिद नाम के युवक से राशिद का चल रहा था विवाद, चार लाख रुपए को लेकर चल रहा था दोनों में विवाद, पैसे न देने पड़े इस वजह से खुद को मारी गोली गोली मारने के बाद साजिद के खिलाफ लिखाया था केस, साजिद को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए साजिश रची, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, कटघर थाना इलाके के पंडित नगला में हुई थी झूठी वारदात।
➡फिरोजाबाद- 5 दिन पहले हुई युवक की की हत्या का खुलासा,lk पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया, नगला बरी चौराहे से पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने पति की हत्या कर शव को फेंक दिया था, थाना रामगढ़ पुलिस ने हत्या का खुलासा किया।
➡दिल्ली- कांग्रेस ने घोषणा पत्र समन्वय समिति गठित की, J&k, हरियाणा के लिए घोषणा पत्र समन्वय समिति, महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए घोषणापत्र समिति , टीएस सिंघ देव,अमिताभ दुबे को कार्य भार सौंपा गया।
➡दिल्ली- हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी, लाडवा से हरियाणा CM नायब सिंह सैनी लड़ेंगे चुनाव, 67 उम्मीदवारों की सूची में 9 विधायकों का टिकट कटा 2 मौजूदा विधायकों की सीट भी बदली गई, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को बरवाला से मिला टिकट, लक्ष्मण यादव को कोसली की जगह रेवाड़ी से टिकट मिला।